चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल ने सीएम सामूहिक विवाह के लाभार्थी को दिया 35 हजार का चेक

August 9, 2023 8:30 PM0 commentsViews: 357
Share news

सरताज आलम


शोहरतगढ़़, सिद्धार्थनगर। मुख्यमन्त्री सामूहिक विवाह योजनांतर्गत नगर पंचायत शोहरतगढ़ में चयनित रीना भारती पुत्री जितेन्द्र कुमार को नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल समेत बोर्ड के सभासदों की उपस्थिति में 35 हजार रुपये का चेक दिया गया है।

ज्ञातव्य हो कि नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 05, महर्षि वाल्मीकि नगर (नीबी दोहनी) निवासी रीना भारती का मुख्यमन्त्री सामूहिक विवाह योजनांतर्गत चयन हुआ है। इस योजना में दाम्पत्य जीवन में खुशहाली एवं गृहस्थी की स्थापना हेतु कन्या के खाते में 35000/-रु. की धनराशि का अनुदान एवं विवाह संस्कार के लिए आवश्यक सामग्री यथा कपड़े, बिछिया, पायल, बर्तन आदि रू. 10000/- की धनराशि से क्रय करते हुये प्रदान किया जाता है तथा प्रत्येक जोड़े के विवाह आयोजन पर रू. 6000/- की धनराशि व्यय किये जाने की व्यवस्था है।

इस दौरान सभासद वकील खान, बाबूजी अन्सारी, शिव प्रकाश गौड़, लिपिक राजेश त्रिपाठी, कमलेश कुमार गुप्ता, बी. डी.  गुप्ता, सफाई नायक श्रीनिवास, महेश कसौधन, हैदर अली, सूरज निगम, अक्षय कसौधन आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply