नपा अध्यक्ष गोविंद माधव ने किया छठ घाट का निरीक्षण, शानदार व्यवस्था करने की तैयारी

October 17, 2025 6:50 AM0 commentsViews: 88
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। आगामी त्योहार छठ को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष बेहद गंभीर है। उन्होंने वृहस्पतिवार को शहर के दो छोर पर स्थापित दो छठ घाट का सभासद व अवर अभियंता आशीष सिंह के साथ निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

जानकारी अनुसार नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद माधव आगामी छठ त्यहोहार को वृहद और समुचित संसाधनों की उपलब्धता को लेकर तैयारी शुरु कर दिया है। त्योहार मानने वालों को किसी आवश्यकता की कमी नहीं रह जाये इसके लिए उन्होंने वृहस्पतिवार को विभागीय अवर अभियंता और सभासद मनोज सिंह, कल्लू हाश्मी व अन्य सहयोगियों के साथ निरीक्षण किया।

गोविंद माधव ने बताया कि आगामी छठ पर्व को लेकर हम लोग बेहद गंभीर है और प्रयास करेंगे कि छठ व्रतियों और उनके परिजनों को किसी भी प्रकार की कमी महसूस हो। हम लोग जमुआर घाट पुल सोहास रोड पर स्थापित छठ घाट पर बेहतर साफ सफाई लाइटिंग और अन्य विभिन्न प्रकार की सुविधाओं की तैयारी व्यवस्था कर रहे है। इस मौके पर सोनू सिंह सहित कई सहयोगी मौजूद रहे और अपने अपने विचार व्यक्त किए।

Leave a Reply