अशोगवा स्कूल– ड्रेस वितरण के समय मुरझाए रहे एक तिहाई बच्चों के चेहरे

July 21, 2018 1:41 PM0 commentsViews: 363
Share news

अमित श्रीवास्तव

मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर।  बाँसी तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अशोगवा में छात्र छात्राओ में ड्रेस का वितरण किया गया।इस विद्यालय पर कुल 137 छात्र पंजीकृत है।जिसमे 70बालक व 67 बालिकाएं है। जिनमें से दो तिहाई बच्चों को ड्रेस मिला। स्टाक कम होने से शेष बच्चों को ड्रेस नहीं मिल सका, इसलिए उनके चेहरे मुरझाए रहे।

विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पूनम,सहायक अध्यापिका शबनम यादव,मेघा नैन और विद्यालय प्रबन्ध समिति के मोहन लाल ने 90 छात्र छात्राओ में ड्रेस का वितरण किया।प्रधानाध्यापिका पूनम ने बताया कि बाकि बचे छात्र छात्राओ को ड्रेस आते ही बाँट दिया जायेगा अभी जितना ड्रेस आया था उतना बाँट दिया गया है। इस दौरान ग्रामीण महेश्वर प्रसाद मौजूद रहे। शेष बच्चों को ड्रेस कब मिलेगा, इसे कोई नही बता सका।

 

Leave a Reply