बाप की शिकायत की आदत का फल बेटे को मिला, कलेज में प्रवेश पर रोक

August 12, 2022 1:33 PM0 commentsViews: 607
Share news

नजीर मलिक

सिद्धार्थनगर। शहर के जवाहर नगर मुहल्ला निवासी मोहम्मद आरिफ मेकरानी ने विद्यालय में प्रवेश करने पर रोक लगाने की शिकायत करते हुए जिलाधिकारी  से फरियाद करते हुए हस्तक्षेप करने की मांग की है। दूसरी तरफ जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य ने छात्र को शरारती बताते हुए कहा है कि उसके द्वारा लिखित रूप से शरारत न करने पर उसे कालेज में प्रवेश करने दिया जाएगा।

जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में आरिफ मेकरानी ने बताया कि वह जवाहर लाल नेहरू स्मारक इंटर कालेज पुरानी नौगढ़ में कक्षा 12 का छात्र है। पूरा फीस जमा कर दिया है। नियमित विद्यालय भी जाता है, उसने कभी भी शरारत नहीं की है। यही नहीं पिछली कक्षा में उसने 86 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है, फिर भी दुर्भावनावश उसे कालेज में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। इस मामले में उसके पिता एजाज अहमद ने जिला विद्यालय निरीक्षक से इस संबंध में शिकायत की थी, लेकिन उन्होंने भी ध्यान नहीं दिया। उनके बेटे को पठन पाठन से रोका जा रहा है।  11 अगस्त को जब वह विद्यालय प्रशासन से बात करने गये तो उन्हें भगा दिया गया।

इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाचार्य आशीष श्रीवास्तव से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन संपर्क नहीं ‌हो सका। उनका पक्ष प्राप्त होने पर प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा। इस मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य ने बताया कि छात्र के पिता से कहा गया है कि वह लिखकर दे दें कि उसके पुत्र ने बदमाशी की है और भविष्य में बदमाशी नहीं करेगा। वह लिखकर दे देंगे तो छात्र को विद्यालय में प्रवेश दिया जाएगा। इस सम्बंध में सूत्र बताते हैं कि छात्र को रोकने के पीछे उनके पिता की शिकायत करने की प्रवृति है। वह कई बार प्रशासनिक व अन्य विभागों के खिलाफ शिकायत किया करते है। बताया जाता है कि इससे नाराज होकर प्रशासन ने उक्त कदम उठाया है।

Leave a Reply