जमीनी विवाद पर दलितों में आपसी संघर्ष, एक युवक की हत्या, लगभग एक दर्जन घायल
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर।जिला मुख्यालय से थोड़ी दूर ग्राम छितरापार में शनिवार को एक मकान बनाने को लेकर दलित समुदाय के ही दो पक्ष आपस मे भिड़ गये।जिसमें एक पक्षा ने जबरदस्त पथराव किया जिसके फलस्वरूप दूसरे पक्ष के एक २२ वर्षीय युचक की मौत हो गई तथा दक दर्जन अन्य घायल हो गये। घटना दिन के बारह बजं की है। पुलिस ने इस मामले में बहद उदासीन है तथा घटना के समय पकड़े गये तीन लोगों को थाने से छोड़ दिया गया। जब कि पथराव में घायल एक युवक की मौत हो चुकी थी।फिलहाल अपर पृलिस अधीक्षक आज घटना स्थ्ल पर पहुंचे हुए हैं।
पता चला है कि गांव में गविंद का परिवार अपनी झोपड़ी के स्थान पर मकान बना रहा था। मगर उसके पड़ोसी राजकुमार के पक्षाका कहना था कि उक्त जमीन उन की है। इस बात पर विवाद हुआ तो एक पक्ष से जबरदस्त ढंग से ईंट पत्थर बरसाये गये व लाठियां चलाई गई। इस इकतरफा संघर्ष में 22 साल के धीरज पुत्र गविंद, धीरज की मां शाति देवी, लल्लू आदि लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गये। जिनमें आधे दर्जन की हालत गंभीर है। मारपीट के दौरान अस्पाल ले जाते धीरज की मौत भी हो गई हैं।
घटना की सूचना पाकर उस्का थाने की पलिस ने मौके पर पहुंच कर तीन लोगों को हिरास्त में ले लेकर सामान्य मारपीट का मुकदमा कायम कर लिया, और शाम तक हिरास्त में लिए गये तीनों लोगों को छोड़ भी दिया गया। जबकि इस दौरान धीरज की मौत भी हो चुकी थी। पुलिस के इस कृत्य की पूरे इलाके में निंदा हो रही है। घटना का जायजा लेने के लिए अपर पलिस अधीक्षक सुरेश चन्द्र रावत घटना स्थल पर रविवार को पहुंचे हुए हैं। उम्मीद है कि अब अभियुकतों के खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी।