गोला–कौड़ीराम सड़क के चौड़ीकरण के धन अवमुक्त, जनता में खुशी

November 17, 2017 12:57 PM0 commentsViews: 893
Share news

एस.पी. श्रीवास्तव

गोरखपुर। चिल्लूपार वासियों के लिए विधायक विनय शंकर तिवारी की पहल पर 30 करोड़ रूपये की लागत से गोला -कौडी़राम मार्ग के शेष भाग के चौडी़करण के लिए स्वीकृति मिल गई है।। इस कार्य के लिए सी.आर.एफ. द्बारा धन आवंटित कर दिया गया है।  विभाग के अभियंता द्धारा शीध्र टेंण्डर निकालकर निर्माएा कार्य प्रारम्भ करने का आश्वासन दिया गया है। क्षेत्रीय जनता ने इसके लिए विधायक जी को धन्यवाद दे रही है।

इसके साथ ही चिल्लूपार की लाईफ लाईन कही जाने वाले रामजानकी मार्ग के बड़हलगंज से पटनाघाट के मरम्मत का कार्य युद्ब स्तर पर शुरू हो चुका है।और गोला से गोपालपुर तक का भी पैचिंग का कार्य इसी सप्ताह प्रारम्भ होने का प्रयास माननीय विधायक जी के द्धारा किया जा रहा है।

 

 

Leave a Reply