चिल्लूपार से सियासी कालिनेमि को भगाना होगा– विनय शंकर

November 14, 2016 2:22 PM0 commentsViews: 456
Share news

एस.पी.श्रीवास्तव

tiwari12

गोरखपुर। बसपा नेता और चिल्लूपार के उम्मीदवार विनय शंकर तिवारी ने अपने प्रतिद्धंदी को कालिनेमि बताते हुए कहा है कि क्षेत्र के सुख, समृद्धि व विकास के लिए सियासी कालिनेमि को भागना होगा।

विनय शंकर बीती शाम सरयू सेवा संस्थान द्वारा आयोजित सरयू आरती और लंगर का उद्घाटन कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने विधायक पर यह प्रहार किया। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि लुटेरों से गिन गिन कर बदला लिया जाये।

उन्होंने कहा यहाँ जिन्दा लोगों का हाल नहीं पुछआरों की बात की जाती है। क्षेत्र की बिजली व्यवस्था बदहाल है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

इस अवसर पर सूरज जायसवाल ने कहा विधायक केवल आभासी दुनिया में समय देते हैं। मदन किशोर तिवारी ने विनय शंकर के पिता पंडित हरिशंकर के कामो की याद दिलाते हुए कहा कि अब चिल्लूपार का विकास उनके बेटे करायेंगे।

इसके अलावा बसपा विधानसभा अध्यक्ष दिलीप कुमार ने विनय शंकर को जिताने की अपील की। टेलहु सोनकर ने नगर के विकास में तिवारी परिवार के योगदान को याद दिलाया।

इस दौरान युवा नेता आलोक त्रिपाठी, सत्यराम दुवे, गिरिजेश तिवारी, कुणाल, इरशाद, रविंद्र वर्मा, तारक वर्मा, अनिल गुप्ता, अजय सर्राफ, गौरव दुवे, झिनकु बाबा, लल्लन तिवारी, साहिर अहमद, मकसूद, इरफ़ान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply