जल्द तैयार की जाएगी चित्रगुप्त मंदिर के विकास की रूपरेखा

March 28, 2022 8:03 AM0 commentsViews: 92
Share news

– चित्रगुप्त मंदिर समिति का गठन, हरिशंकर अध्यक्ष और देवानंद महामंत्री बने

– मंदिर परिसर में सुविधा बढ़ाने के लिए समाज के बीच सघन जनसंपर्क भी होगा

 

अजीत सिंह

 

सिद्धार्थनगर। जिला मुख्यालय स्थित श्री चित्रगुप्त मंदिर के सर्वांगीण विकास के साथ ही कायस्थ समाज में सुख-दुख में सक्रिय भागीदारी के लिए चित्रगुप्त मंदिर समिति का सर्वसम्मत से गठन किया गया। नवगठित कार्यकारिणी में हरिशंकर श्रीवास्तव अध्यक्ष और देवानदं श्रीवास्तव महामंत्री चुने गए। अन्य पदों पर भी चयन निर्विरोध हुआ।

रविवार को विकास भवन के निकट स्थित श्री चित्रगुप्त मंदिर पर कायस्थ समाज की बैठक हुई। इस दौरान मंदिर के विकास समेत समाज के उत्थान को लेकर कई अहम बिंदुओं पर चर्चा हुई। इसके लिए समिति का गठन करने का प्रस्ताव आया। जिस पर सर्वसम्मत से गठन करते हुए

हरिशंकर लाल श्रीवास्तव अध्यक्ष, धनंजय सहाय और सचिन श्रीवास्तव उपाध्यक्ष, देवानंद श्रीवास्तव महामंत्री, केशव कुमार श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष, संजीव श्रीवास्तव मीडिया प्रभारी, प्रमोद श्रीवास्तव आडिटर चुने गए। संरक्षक मंडल में पूर्व प्रधानाचार्य चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, कायस्थ महासभा के पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश लाल श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष केएम लाल, महामंत्री प्रमोद श्रीवास्तव को प्रमुखता से शामिल हैं। इसके अलावा 21 लोगों को कार्यसमिति में सदस्य नामित किया गया है।

बैठक में लाल आनंद प्रकाश, अनूप श्रीवास्तव, सुरेंद्र श्रीवास्तव, कृष्णचंद्र लाल, दिनेश श्रीवास्तव, अरुण श्रीवास्तव, दिलीप श्रीवास्तव, नवीन श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, सुधीर श्रीवास्तव, प्रवीन श्रीवास्तव, ईश्वर चंद्र श्रीवास्तव, रवि प्रकाश श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, अभय श्रीवास्तव, कुलदीप श्रीवास्तव, उमेश श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, अखिलेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply