नंद की रहस्यमय मौत पर सवालः क्या पानी में डूबो कर किसी की हत्या नहीं की जा सकती?
बांसी कोतवाली के सहजी बेलबनवा के पास मिली थी नंद कुमार की लाश, परिजनों ने लगाया था रंजिश में हत्या का आरोप
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। बांसी उपनगर के के प्टेलनगर वार्ड अन्तर्गत मोहल्ला सहजी बेलबनवा निवासी नंद कुमार की रहस्यमय मौत को पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने उलझा दिया है। रिपोर्ट के अनुसार उसकी मौत पानी में डूबने से हुई है। मगर सवाल है कि पानी में डूब कर जान गंवाने को सामान्य घटना ही क्यों माना जाता है। क्या किसी व्यक्ति की पानी में डुबा कर हत्या नहीं की जा सकती? इसलिए पीएम रिपोर्ट के आधार पर उस मौत को सिर्फ घटना मान लेना ठीक नहीं, वो भी ऐसे में जब मृतक परिवार परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर कत्ल का आरोप लगा रहा हो।
कोतवाली क्षेत्र के सुभाषनगर वार्ड के सहजी बेलबनवा गांव निवासी नंदकुमार
(५०) दो मार्च शाम को खेत देखने के बात कहकर घर से निकले थे। इसके बाद वह
घर नहीं लौटे। परिजन तलाश करने के बाद बैठ गए और दूसरे दिन सुबह राप्ती
नदी के किनारे उसकी लाश मिली। मृतक की पत्नी ने कुछ लोगों पर जमीन के
विवाद में हत्या का आरोप लगाया और बांसी को पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई
की मांग की थी। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डूबने से मौत की बात सामने आई है। स्वाभाविक है कि नदी में पैर फिसल जाने से कोई भी डूब सकता है।
लेकिन पुलिस की इस थ्यौरी इतर सवाल यह भी है कि यदि नंद कुमार शौच के लिए निकला था तो वह दो किमी दूर क्यों गया? घटनास्थल के पास राप्ती नदी के किनारे इतना पानी नहीं कि कोई डूब सके। नंद कुमार की पत्नी समेत अन्य का कहना है कि क्या सम्पत्ति के लिए उसकी हत्या नहीं की जा सकती है। विवाद भी ऐसा जिसमें तीन बीधा जमीन का मामला हो। उन्हें जबरन डुबाया भी तो जा सकता है।
कपिलवस्तु पोस्ट का मकसद किसी निर्दोष को अकारण किसी केस में फंसाने की नहीं है। पश्रन्तु केस के हर पहलू की जांच जरूरी है ताकि असी कातिल बचने न पाये। अब सच से पर्दा कब उठेगा यह तो समय ही बताएगा। इस बारे में सीओ बांसी अरुनचंद ने बताया कि नंद कुमार की मौत डूबने के कारण हुई है। ऐसा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आया है। मगर पुलिस हर पहलु को ध्यान रखते हुए मामले की जांच कर रही है। जांच करके उचित कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात रहे की नंदकुमार की लाश दो दिन पूर्व नदी के किनारे तैरती मिली थी।