आज रात नामचीन अपराधियों की धर पकड़ के लिये पडे़ंगे छापे

January 24, 2017 5:37 PM0 commentsViews: 307
Share news

अजीत सिंह

66666

सिद्धार्थनगर। जिले में घूम रहे गैर जमानतीय वारंटियों और मफरुरों की आज रात में खैर नहीं है। जिले की पुलिस आज रात में उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजेने की रणनीति बना ली है। इसके तहत वह धर पकड़ के लिये उनके संभावित ठिकानों पर आज रात बड़े पैमाने पर छापे डालेगी।

भरोसेमंद सूत्रों के मुताबिक यह कार्रवाई डीजीपी के निर्देश पर होगी। जानकारी के मुताबिक आज रात्रि 11 बजे से दो बजे तक अभियान चलाकर गैर जमानतीय वारंटियो और मफरुरों की गिरफ्तारी की जायेगी। यह अभियान केवल सिद्धार्थनगर नहीं वरन पूरे प्रदेश में एक समय व एक साथ चलेगा।

सूत्रों के मुताबिक अभियान को सफल बनाने के लिये एसपी राकेश शंकर ने जिले के एएसपी और समस्त सीओ से कहा है कि हर थानों में पुलिस टीम गठित कर अपराधियों को रात में गिरफ्तार करें तथा पचीस जनवरी को एक प्रारुप बनाकर डीसीआरबी को सूचित करें।

Leave a Reply