महिला आयोग ने लगाई चौपाल, लिया गांव का जायजा
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। राज्य महिला आयोग की सदस्य जुबैदा चौधरी ने विकास खंड के कपिया गांव में बुधवार को चौपाल लगा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और गांव के हालात का जायजा लेकर वहां की समस्याओं को चिन्हित किया। उन्होंने समाजवादी पेंशन, विधवा, वृद्धा पेंशन का जायजा भी लिया।
इस दौरान जुबैदा चौधरी ने समस्याओं को दूर कराने के लिए सरकार को अवगत कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार गांव, गरीब और किसान की समस्याओं को समाप्त करने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि वह सरकार से इस गांव में विकास कार्य की रफ्तार तेज करने का अनुरोध करेगी। अंत में उन्होंने ने गांव की महिलाओं की समस्याएं सुनीं।
कार्यक्रम में तहसीलदार मेवालाल, सीएचसी अधीक्षक डा. वीके वैघ उदय प्रताप गौतम, ग्राम प्रधान चंद्रशेखर प्रजापति, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
इंद्रासना त्रिपाठी ने भी किया जनसुनवाई
राज्य महिला आयोग की एक और सदस्य इंद्रासना त्रिपाठी ने बुधवार को जोगिया विकास क्षेत्र के ग्राम मसिना में जनसुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों से विकास योजनाओं से संबंधित कार्यों की समीक्षा की।
जनसुनवाई के दौरान इंद्रासना त्रिपाठी ने 16 प्रार्थना पत्रों को देखते हुए इसके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई कर निस्तारित करने का निर्देश दिया। इस दौरान 174 लोगों ने समाजवादी पेंशन नहीं मिलने की उनसे शिकायती की तथा वृद्धा पेंशन योजना के 38 पात्र लोगों की भी सूची संबंधित विभाग को निस्तारित करने का निर्देश भी दिया।
इस अवसर पर बीडीओ अशोक कुमार पांडेय, मेडिकल अफसर डा. ए.के. अग्रहरि, कोतवाली प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह, सपा नेता अबू बकर सहित दर्जना लोग उपस्थित रहे।