इटवा में प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष समेत कई दिग्गज हारे, नये चेहरों ने जमाया सिक्का
हमीद खान
सिद्धार्थनगर। मतगणना के बाद आये चुनावी नतीजों में नये प्रत्याशियों के सिर पर जीत का सेहरा बंधा तो कुछ दिग्गज चुनाव हार गये। जबकि कुछ ग्राम पंचायतों के पुराने प्रधान बाजी मारने में कामयाब रहे।
चुनावी नतीजों के अनुसार ग्राम प्रधान इटवा से दुर्गा जयसवाल के घर में दोबारा प्रधानी वापस लौट आयी है। अब की बार उनकी पत्नी सुनीता प्रधान बनी हैं। सौरहवा ग्रांट से सुभावती पत्नी राजेन्द्र, मदरहवा से नम्रतापुरी पत्नी अखिलेश्वर पुरी, पचपेडवा से पप्पू पुत्र जोखू, झकहिया से मोमिना पत्नी इसरार अहमद, भोपलापुर से माहताब आलम पुत्र भीखुल्लाह, परसा बुजुर्ग से जगदीश पुत्र बिरजु, बेलहसा से पुष्पा देवी पत्नी रामनरेश चुने गये हैं।
इसी तरह इमिलिया से राघवेन्द्र पुत्र केशव नरायन, छगडिहवा से शान्ति देवी पत्नी घनश्याम, कमदालालपुर से जैसराम पुत्र लोटन, पिपरा छंगत से खुश्बुन्निसा पत्नी अब्दुल हलीम, कोटखास से अनूप सिंह पुत्र प्रताप सिंह, बिरवापुर से योगेन्द्र सिंह पुत्र रामपाल सिंह, बगुलहवाग्रान्ट से जन्नतुन्निसां पत्नी हफीजुल्लाह, हीरखास से संजय सिंह पुत्र राजकिशोर सिंह, दोबारा अपने घर में प्रधानी लाने में कामयाब रहे।
इन्द्री ग्रान्ट से सपा के नेता और प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष दिनेश मिश्रा की पत्नी नीलम चुनाव हार गयी हैं। पिछली बार दिनेश मिश्रा यहां के प्रधान थे। खुनियांव विकास खण्ड के ग्राम मैनभरिया से प्रकाश चन्द की पत्नी कमलावती चुनाव जीत गयी हैं। इनका चार बार प्रधानी चुनाव जीतने का रिकार्ड बन चुका है। इसके अलावा कुछ और पुराने प्रधान चुनाव जीते हैं।
इसके साथ ही दोनों विकास खंडों में नये चेहरों को ग्राम प्रधान बनने का सौभाग्य मिला है। ग्राम दुफेडिया से सपा नेता अमरूल्लाह की पत्नी मैमुन्निसा चुनाव जीत गयीं हैं। अबखार बिक्रेता राज कुमार के घर में प्रधानी आ गयी है। विकास खंड भनवापुर के सुकालाजोत से पत्रकार सज्जन कुमार श्रीवास्तव की पत्नी सन्नो श्रीवास्तव चुनाव जीत गयी हैं।