नगर पंचायत बढ़नीः जीते कोई भी मगर बारबालाओं संग अश्लील डांस करने वाले ‘नेता जी’ को जरूर हरायेंगे
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। नगर पंचायत बढ़नी में चुनाव की सरगर्मी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। गली, मोहल्ले, चौराहे व चाय पान की दुकानों से लेकर कॉपी किताब व नाई तक की दुकानों पर चुनावी चर्चा चल रही है। समर्थक अपने-अपने अध्यक्ष व सभासद के संभावित प्रत्याशी की जीत का दावा कर रहे हैं। वोट के मामले में भिन्न भिन्न मतों के बावजूद उपनगर के मतदाता इस मुद्दे पर एकजुट हैं कि नेपाल के डांसबार में बार बालाओं के साथ अश्लील डांस करने वाले प्रत्याशी को तो किसी भी हालत में नहीं जिताया जाएगा।
शनिवार को नगर पंचायत बढऩी कस्बे में पचपेड़वा तिराहे के पास स्थित चाय की दुकान पर बैठकर लोग चाय के साथ चुनावी चर्चा में मशगूल लोगों में से एक इश्तियाक चौधरी का कहते हैं कि कहने को तो हम सब शहरी क्षेत्र में हैं, लेकिन सुविधा गांव की भी नहीं मिल रही है। स्वास्थ्य, उच्च शिक्षा, पेयजल, यातायात सभी की समस्या बढऩी में शुरू से रही है। चुनाव में वादा सभी करते हैं। लेकिन यह बुनियादी सुविधाएं अभी तक नगर वासियों को नहीं मिल पाई।
कल्लू ने कहा कि मतदाताओं को अध्यक्ष उस प्रत्याशी को चुनना चाहिए जो ईमानदार हो, अनुभवी हो और हमेशा जनता के बीच रहता हो। मतदाताओं को जाति धर्म से परे उठकर मतदान करना होगा तब बढऩी का विकास होगा। फारुख राइनी ने कहा कि काफी पहले बढऩी को नगर पंचायत का दर्जा मिलने के बावजूद आज तक विकास की किरण सही तरीके से बढऩी तक नहीं पहुंची है। अबकी बार चेयरमैन पद के लिए तो लग रहा है मुकाबला रोचक होगा। चुनाव चिन्ह मिल गया है, अब दो चार दिन में स्थिति साफ होगी।
मगर मनबोध यादव एक नई बात कहते हैं कि चुनाव में किसे जीत मिलेगी यह दो चार दिन में सपष्ट होगा। मगर एक बात तो तय है कि नेपाल के डांस क्लबों में बार बालाओं के साथ अश्लील डांस करने वाले को तो किसी हालात में नहीं जीतने देना है। पढ़े लिखे मनबोध यादव ने कहा कि हम विकास के लिए वोट देते हैं न कि बदचरित्र अथवा उपनगर की बदनामी कराने के लिए।
एक अन्य नागरिक जाबिर हुसैन के अनुसार बढऩी को गेटवे ऑफ नेपाल भी कहा जाता है, लेकिन इसके बावजूद विकास नहीं हुआ। अब की बार ऐसे अध्यक्ष व सभासद का चुनाव किया जाएगा जो विकास का काम कर सके। कहा कि इस बार पता लगेगा की कौन कितने पानी में है। जब तक वोट पड़ के मतगणना न हो जाए तब तक सब लोग अपना-अपना गुणा भाग लगा रहे हैं। इस बार ऐसा अध्यक्ष चुनना है जो विकास कर सके।
बता दें कि नेपाल बाईर पर बसे इस कस्बे में चुनाव बड़े तामझाम से लड़ा जाता है। उनमें से कुछ को सफेदपोशों व तस्करों से भारी आर्थिक मदद और कई प्रकार की मदद भी मिलती रहती है। इसी से जुड़ा एक नेता जी का तो बाकायदा बार बालाओं के साथ अश्लील डांस का विडियों में वायरल हो चुका है।