प्रेस क्लब के चुनाव में संतोष श्रीवास्तव अध्यक्ष व राशिद फारूकी महामंत्री बने
अजीत सिंह
सिद्धार्थ नगर। आज यहां प्रेस क्लब में हुए चुनाव में पत्रकार सेतोष श्रीवास्तव अध्यक्ष और राशिद फारूकी माहामंत्री चुने गये है। इसके अलावा पूरी केमेटी का चयन भी हुआ। इस बार पत्रकारों ने चुनाव के बजाये आम सहमति को वरीयता दी सारे पदों पर आम सहमति से चुनाव हुआ। संतोष श्रीवास्तव थोडे थोडे अंतराल के बाद तीसरी बारअध्यक्ष चुने गये हैं जबकि राशिद फारूकी अपने प्रथम प्रयास में ही पे महत्चपूर्ण पद पर पहुंचने में कामयाब रहे।
लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस में शुक्रवार को पत्रकारों की हुई सामूहिक बैठक में आम सहमति के आधार पर सिद्धार्थ प्रेस क्लब सिद्धार्थनगर की चुनाव सम्बंधी बैठक हुई। बैठक में चुनाव तिथि पर चर्चा चली मगर बात अंत में आकर आम सहमति पर खत्म हुई। हालांकि केवल चार पत्रकारों ने इस प्रकिया का विरोध भी किया, लेकिन बहुमत ने उनके विरोध को नकार दिया।
इस अवसर पर संरक्षक मंडल एवं नव निर्वाचित पदाधिकारियों के अलावा सलमान आमिर राम प्रसाद जोशी नसीम अहमद कृपाशंकर भट्ट प्रदीप वर्मा अविनाश कुमार आजाद श्यामसुंदर त्रिपाठी, परवेज एनएन टीवी,, असदुल्ला सिद्दीकी, आरपी सिंह, मनोज श्रीवास्तव, नफीस, सलमान आमिर, सुधीर श्रीवास्तव, अंकित श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, रामू शर्मा, अनिल तिवारी, दिनेश ठाकुर आदि की उपस्थिति रहीं।
संरक्षक मंडल
बैठक में संरक्षक संरक्षक मंडल में वरिष्ठ पत्रकार एम पी गोस्वामी, नजीर मलिक, सुनील मिश्रा, रत्नेश शुक्ला, वीपी त्रिपाठी, नीरज मिश्रा, इंद्रमणि पांडेय, सत्य प्रकाश गुप्ता, रविंद्र नाथ त्रिपाठी व अजय श्रीवास्तव संरक्षक मंडल के सदस्य चुने गए
प्रेस क्लब के पदाधिकारीगण
इसके अलावा सिद्धार्थ नगर सिद्धार्थ प्रेस क्लब सिद्धार्थ नगर के नवगठित पदाधिकारियों में अध्यक्ष पद पर संतोष श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद झा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष अजीत सिंह, महामंत्री राशिद फारुकी कोषाध्यक्ष कैलाश नाथ द्विवेदी संगठन मंत्री धर्मवीर गुप्ता संगठन मंत्री राकेश यादव संप्रेक्षक अभय कुमार को सर्वसम्मति से चुना गया प्रेस क्लब के अन्य सदस्यों ने नवगठित पदाधिकारियों को बधाई दिया है