कुशल को हरा कर जगदम्बिका पाल बने चौथी बार सांसद, अमर सिंह तीसरे स्थान पर
पाल के सांसद बनने पर चारों ओर उड़े अबीर गुलाल, सांसद ने ब्यक्त किया जनता का आभार, बधाइयों का तांता, समर्थकों ने कहा क्षेत्र का विकास होगा
अजित सिंह
सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज लोकसभा सीट पर हुए चुनाव में भाजपा नेता जगदम्बिका पाल जीत गए है। ये उनकी लगातार चौथी जीत है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी एवं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी को लगभग 43 हज़ार वोटों से हराया। इसके अलावा आसपा प्रत्याशी अमर सिंह चौधरी तीसरे व बसपा के नदीम मिर्ज़ा चौथे स्थान पर रहे।
प्राप्त विवरण के अनुसार आज सायं 7 बजे समाप्त हुई मतों की गिनती के बाद मिले परिणाम के मुताबिक भाजपा प्रत्याशी व सांसद जगदम्बिका पाल को कुल 461186 मत प्राप्त हुए। जबकि कुशल तिवारी को 417324 मत ही मिल सके। इस प्रकार वह 43886 मतों से बिजयी घोषित हुए। इसके अलावा भीम आर्मी समर्थित आसपा प्रत्याशी अमर सिंह चौधरी 80857 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे। जबकि बसपा के नदीम मिर्ज़ा सिर्फ 35654 मत ही हासिल कर सके।। इस प्रकार वे चौथे स्थान पर रहे। एमआईएम के नौशाद आज़म 5115 व निर्दल किरण देवी 3243 मत पाकर क्रमश: पाँचवें व छठे स्थान पर रहे। अंतिम स्थान पर रहै दोनों प्रत्याशियों से अधिक वोट नोटा को मिले। कुल 9406 वोटरों ने नोटा का बटन दबाया।
आज यहां सांसद जगदंबिका पाल की जीत तय होते ही मतगणना स्थल के प्रवेश मार्ग पर हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी। बैरिकेटिंग को पकड़ कर झूमते हुए पाल समर्थक भाजपा और जगदंबिका पाल जिंदाबाद, जिंदाबाद के नारे लगााते हुए अबीर गुलाल उडाने लगे। ज्यों ज्यों नारेबाजी बढ़ने लगी वहां पर हुजूम भी बढ़ने लगा। कुछ देर बाद प्रत्याशी जगदंबिका पाल भी मौके पर पहुंचे तो भाजपा समर्थकों ने नारेबाजी के साथ उन्हें भी फूल मालाओं से लाद दिया। गुज़रते वक्त के साथ भीड़ की नारेबाज़ी कम हुई और समर्थक पार्टी कार्यालय की ओर बढ़ गये। वहां जम कर जश्न मनाया गया।
कार्यकर्ताओं ने भांगड़ा नृत्य किया। इस दौरान नव निर्वाचित सांसद के प्रतिनिधि व पूर्व चेयरमैन एसपी अग्रवाल कार्यकर्ताओं के जोश को देखते हुए उन्हें धैर्य के साथ खुशी मनाने के लिए सलाह देते रहे। अपनी जीत के बाद प्रेस से बातचीत में नवनिर्वाचित सांसद जगदंबिका पाल ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि वह विकास को प्राथमिकता देंगे तथा पूर्व की भांति जनापेक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे।
जगदंबिका पाल की जीत पर भाजपा जिला अध्यक्ष कन्हैया पासवन पूर्व जिला अध्यक्ष व नगर पालिका चेयरमैन गोविंद माधव, डा. चंद्रेश उपाध्याय, भाजपा के जिला मंत्री फतेबहादुर सिंह, विपिन सिंह, ज़हीर सिद्दीकी, रामकुमार उर्फ़ चिंकू यादव आदि ने बधाई दी है।
बता दें कि संसद पल इस सीट पर लगातार चौथी बार चुने गए हैं। पहली बार 2009 के चुनाव में कॉंग्रेस के टिकट पर निर्वाचित हुए थे, उंसके बाद के तीन चुनाव उन्होंने भाजपा से जीत हासिल की है। यह भी उल्लेखनीय है कि इस बार उनकी जीत का अंतर 50 हजार से नीचे आ गया है।
सांसद पाल को बधाई देने वालों में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उपेंद्र प्रताप सिंह, विधायक जय प्रताप सिंह, श्यामधनी राही, लाल बाबा, नरेन्द्र मणि, चेयरमैन हेमंत जायसवाल, रवि अग्रवाल, उमेश प्रताप सिंह, आनंद सिंह, कृष्णपाल सिंह, हेमंत सिंह सोनू, दीपक मौर्या, आशीष शुक्ला, उमेश सिंह सेंगर, सोनू सिंह, शिवेंद्र सिंह, शिवेंद्र पांडे, मेजर सिंह, मनोज सिंह गुड्डू, डब्बू शाहू, संजय सिंह, अंकित सिंह, अमित सिंह, राकेश सिंह वकील, नन्हें सिंह सहित अधिक संख्या में उपस्थित रहे।