डुमरियागंजः चिनकू ने 6, सैयदा ने 7 व राघवेन्द्र ने 8 लाख में लड़ लिया चुनाव

March 4, 2017 1:23 PM0 commentsViews: 1463
Share news

नजीर मलिक

dgan

सिद्धार्थनगर। सरकारी आंकडों पर गौर करें तो जिले की बहुचर्चित डुमरियागंज सीट पर चुनाव बहुत सादगी और कम खर्च पर लड़े गये हैं। प्रमुख उम्मीदवारों ने सबसे ज्यादा खर्च पीस पार्टी के अशोक सिंह ने खर्च किया है, जबकि सबसे कम खर्च सपा उम्मीदवार राम कुमार चिनकू यादव ने किया है।

 मिली जानकारी के मुताबिक उम्मीदवारों ने अपने चुनाव खर्च का ब्यौरा जमा कर दिया है। उसके मुताबिक डुमरियागंज से पीस पार्टी के उम्मीदवार अशोक सिंह ने इस चुनाव में 10 लाख 7 हजार 474 रुपया खर्च कर सबसे महंगा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार बन गये हैं। उनके बाद भाजपा प्रत्याशी राघवेन्द्र सिंह आते हैं। उन्होंने इस चुनाव में कुल राघवेन्द्र प्रताप सिंह 8 लाख 12 हजार 632 रुपया खर्च किया है।

 दूसरी तरफ बसपा उम्मीदवार सैयदा खतून ने इस चुनाव में सय्यदा खातून 7 लाख 13 हजार 979 रूपये
खर्च करने का दावा किया है। तो सपा उम्मीदवार राम कुमार ऊर्फ चिनकू यादव ने सबसे कम रकम 6 लाख 95 हजार 291 रुपया खर्च किया है।

इसके अलावा निर्दल मंगल प्रसाद 66 हजार 965 रुपया,  राम विलास 16 हजार 707 रुपया, गणेश दत्त 34 हजार 886 रुपया और राम विलास द्धितीय ने एक लाख पांच हजार 661 रुपया खर्च करने का दावा किया है।

 

Leave a Reply