CISF की परीक्षा उत्तीर्ण कर अतुल ने बढ़ाया क्षेत्र का नाम
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। भारत सरकार के मिलिट्री फोर्स के समान देश में गंभीर जगहों (जैसे एयरपोर्टा) की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने वाली संस्था सीआईएसएफ की परीक्षा पास कर जिले के लोटन ब्लाक क्षेत्र के ग्राम परसौना के अतुल कुमार गुप्ता ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
जानकारी अनुसार लोटन ब्लाक के ग्राम परसौना के दिनेश गुप्ता के द्वितीय पुत्र अतुल ने बगल के जिला महराजगंज के बृजमानगंज से 12 तक की पढ़ाई की उसके बाद तैयारी करने गोरखपुर चले गये थे। पढ़ाई में रुचि ज़्यदा होने के कारण यह परीक्षा उन्होंने पहली बार में ही पास कर ली। रविवार को रिजल्ट निकलने के बाद उनके गांव परसौना व आसपास के गाँवो के लोगों में खुशी का माहौल व्याप्त है। अतुल ने इस कामयाबी का श्रेय अपने अध्यपकों एवं परिवार के सदस्यों को दिया है।
अतुल के कामयाबी से गांव के ब्लाक प्रमुख आशीष सिंह, प्रधान सुनील सिंह, रंजनेश धर दुबे, संजीत सिंह, विपिन सिंह, मुरारी सिंह, लल्लन खान, अलोक पाण्डेय, सोनू सिंह, विश्राम गुप्ता, चंचल गुप्ता, उमेश गुप्ता, मृत्युंजय सिंह आदि ने बधाई दिया है।