बार एसोसिएशन के चुनावों में अखंड प्रताप ने नामांकन के बाद वकीलों से मांगा समर्थन
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। सिविल सिद्धार्थ बार एसोसिएशन सिद्धार्थनगर से अध्यक्ष पद हेतु अखण्ड प्रताप सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया । नामांकन के पश्चात उन्होंने अधिवक्ताओं के बीच जनसम्पर्क कर समर्थन की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी साथी अणिवक्ताओं की समस्या को लेकर संघर्ष करने की उनकी क्षमता से अवगत हैं। सभी साथी उनको अपना समर्थन देकर बार को एक मजबूत नेतृत्व प्रदान करें।
अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि किसी भी बार एसोसिएशन के पदाधिकारी वहां के अधिवक्ता साथियों कि चेहरे व उनकी सोच का प्रतिबिंब होते हैं। इसलिए पदाधिकारी हमेशा स्वच्छ और जुझारु छवि का होना चाहिए। उनकी छवि व संघर्ष क्षमता से सभी बंधु परिचित भी हैं। इसलिए मेरी अपील है कि मुझे अपना मत देकर संगठन की गरिमा बढायें।
इस दौरान उनके साथ एडवोकेट अजय पाण्डेय, अनिल वर्मा, त्रियुगी चौहान, सुनील त्रिपाठी, राघवेन्द्र सिंह, जमील साहब, दिव्य प्रकाश शुक्ला, मनीष श्रीवास्तव, राजेश कुमार, वीरेन्द्र श्रीवास्तव पी पी मिश्र शतुघ्न सिंह शिव पूजन पाण्डेय रवीन्द्र नाथ पाण्डेय शुशील चन्द शुक्ला अंगद गुप्ता अश्विनी कुमार मिश्र धर्मेन्द्र सिंह देवान्नद श्रीवास्तव राकेश कुमार सिंह अवनीन्द त्रिपाठी सत्य नारायण जायसवाल निकुन्ज सिंह प्रतापसिंह राघवेन्द्र सिंह रमेश पाण्डेय के जी सिह आदि सैकड़ों अधिवक्ता बन्धु शामिल थे।