सिविल सिद्धार्थ बार एसोसिएशन के चुनाव में चौथी बार अध्यक्ष पद के लिए अखण्ड सिंह ने भरा पर्चा

March 11, 2024 11:23 PM0 commentsViews: 373
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। सिविल सिद्धार्थ बार एसोसिएशन सिद्धार्थनगर का चुनावी बिगुल बज चुका है, आगामी 19 मार्च को चुनाव निर्धारित है। सोमवार को सिविल सिद्धार्थ बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता अखण्ड प्रताप सिंह ने अपने समर्थकों के साथ अध्यक्ष पद हेतु पर्चा दाखिल किया।

बताते चलें कि अधिवक्ता अखण्ड प्रताप सिंह पूर्व में तीन बार सिविल सिद्धार्थ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर रह चुके है। पर्चा दाखिला के उपरांत अधिवक्ता अखण्ड प्रताप सिंह ने अधिवक्ताओं से सम्पर्क अभियान चला कर अपने पक्ष में मतदान हेतु अपील किया है।

उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं के हित की लड़ाई के लिये मैं सदैव आगे खड़ा रहता हूँ। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं के सम्मान के लिए मैं समर्पित हूँ। सिविल सिद्धार्थ बार के जमीन से लेकर समस्त भवनो के निर्माण में अपना शत प्रतिशत ऊर्जा लगाया है।

उन्होंने कहा की मेरे कार्यालय में अधिवक्ताओ के सम्मान के साथ कभी खिलवाड़ नहीं होने पाया है और न ही होने पाएगा। इसलिये आप लोग मेरे पूर्व के कार्यकालों से संतुष्ट हों तो पुनः चौथी बार अधयक्ष पद हेतु चयनित करें। इस अवसर पर अधिवक्ता प्रभाकर मिश्र, अनिल विश्वकर्मा, अनुराग शुक्ला, सुशील शुक्ला, अंकित चौधरी, राजेश मिश्रा, श्री कृष्ण मिश्रा, सन्तोष मिश्रा, आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply