ग्रामीणों ने लगाया प्रधान पर स्वच्छ भारत मिशन को झटका देने का आरोप
संजीव श्रीवास्तव
सिद्धार्थनगरः जहां एक ओर मोदी सरकार देश का स्वच्छ बनाने के लिए तमाम प्रकार के जतन कर रही है, वहीं सिद्धार्थनगर जिले का एक गांव ऐसा है, जहां के ग्रामीणों ने प्रधान पर स्वच्छ भारत मिशन को झटका देने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि उनके ग्राम पंचायत में प्रधान की लापरवाही के कारण आज भी दर्जनों घरों के लोग खुले में शौच करने को विवश है।
मामला सिद्धार्थनगर जिले के ग्राम बर्डपुर नम्बर- आठ के टोला महजिदिया का है। जहां के निवासी मोहित मिश्रा ने जिलाधिकारी को पत्र देकर प्रधान पर आरोप लगाया है कि उनके ग्राम में एक भी शौचालय का निर्माण नहीं कराया गया है, जबकि यहां पर दर्जनों परिवारों ने प्रधान से शौचालय निर्माण का अनुरोध किया है।
मोहित मिश्रा के मुताबिक ग्राम में शौचालय न होने से आज भी दर्जनों परिवार सड़क के किनारे शौच करने का मजबूर है। उन्होंने कहा है कि प्रधान से इस बारे में जब भी पूछा जाता है तो ठीक जवाब नहीं मिलता है। जिलाधिकारी को दिए प़त्र. में मोहित मिश्रा ने कहा है कि वह स्वयं मामले की जांच कराकर प्रधान से ग्रामीणों को शौच उपलब्ध कराने का निर्देश दे।