मेडिकल कालेज का स्थापना दिवस आज, मुख्यमंत्री आदित्यनाथ करेंगे शिलान्यास
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। मुख्यमंत्री आदित्य नाथ आज जिला मुख्यालय स्थित जेल के सामने प्रांगड़ में मेडिकल कालेज के स्थापना का शिलन्यास करेंगे। जिले मे डेढ़ घन्टे रहने के भीतर अन्य कई योजनाओ का उद्घाटन कर साढ़े तीन बजे गोरखपुर के लिये रवाना हो जायेंगे। सीएम के आने और जाने के लिए सभी प्रकार की सुरक्षा व्यव्स्था की तैयारियाँ कर ली गई हैं। पुलिस बल चप्पे चप्पे पर तैनात है।
जिलाधिकारी कुणाल सिल्कू ने बताया कि मुख्यमंत्री राजकीय हेलीकाप्टर द्वारा 1:05 बजे लखनऊ से चलेंगे और 2 बजे जिला जेल के सामने प्रांगड़ में पहुंचेंगे। दस मीनट में राजकिय मेडिकल कालेज का शिलान्यास करने के अलावा विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। 3:25 बजे वे गोरखपुर के लिये रवाना हो जायेंगे।
मुख्यमंत्री आदित्य नाथ के जिले में कई बार आगमन से जिले के भाजपा और हिन्दू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ में हर्ष है। लोग दो दिन से इस कार्यक्रम को लेकर व्यस्त दिखाई दिये।