चार सौ करोड़ की परियोजनाअों सहित मेडिकल कालेज की आधार शिला रख गये सीएम अादित्यनाथ

December 25, 2018 7:17 PM0 commentsViews: 2107
Share news

जनपद के चारों दिशाओं के लोगों को होगी इलाज कराने में अासानी

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। जनपद में राजकीय मेडिकल कालेज का शिलान्यास/भूमि पूजन लागत 226 करोड़ की लागत तथा 26 परियोजनाओं की लागत 93.3 करोड़ का लोकार्पण एवं शिलान्यास 50 विभिन्न परियोजना, लागत 160.26 करोड़ तथा अन्य कार्यक्रम के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं  मंत्री चिकित्सा शिक्षा एवं प्राविधिक शिक्षा आशुतोष टंडन का जिला जेल के सामने आयोजित जनसभा कार्यक्रम में द्वीप प्रज्ज्वलित कर जनसभा समारोह का शुभारम्भ, राजकीय मेडिकल कालेज का भूमि पूजन, मेडिकल कालेज भवन का प्रारूप एवं मानचित्र का अवलोकल किया गया।

इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर पर शून्य से शिखर की ओर सुशासन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।

राजकीय मेडिकल कालेज सिद्धार्थनगर के शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित जन समूह को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मुझे आज जनपद सिद्धार्थनगर में मेडिकल कालेज का शिलान्यास करके मेरे मन में अद्भुत प्रसन्नता हो रही है कि जनपद सिद्धार्थनगर के लोग अपना बेहतर इलाज अपने जनपद में ही करा सकेंगे।

सिद्धार्थनगर जनपद में मेडिकल कालेज की स्थापना होने के बाद जनपद के पूर्व में महराजगंज, पश्चिम में बलरामपुर, उत्तरी दिशा में पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के लोगो को जनपद सिद्धार्थनगर में बेहतर इलाज कराने की सुविधा मेडिकल कालेज बन जाने के बाद मिलेगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सम्बोधन में जानकारी देते हुए बताया कि 15 जनवरी 2019 से मेडिकल कालेज भवन का निर्माण कार्य प्रारम्भ हो जायेगा और यह भवन 02 वर्षो में बनकर तैयार हो जायेगा। योगी आदित्यनाथ ने राजकीय मेडिकल कालेज का नाम बांसी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक स्व. माधव प्रसाद त्रिपाठी के नाम से जाना जायेगा। उन्होंने बताया कि जनपद के गरीब, पिछड़े एवं प्रत्येक तबके के लोगो को बेहतर एवं निशुल्क चिकित्सा प्राप्त होगी।

उन्होंने बताया कि जनपद के गरीब का बेटा जो डाक्टर बनने का सपना देखता था उसे बाहर जाकर पढाई  करने मे धन की समस्या आती थी। इस मेडिकल कालेज की स्थापना के बाद प्रत्येक वर्ष मेडिकल कालेज में 100 सीट पर डाक्टर की पढ़ाई हेतु एडमिसन होगा।

उन्होंने बताया कि मैने गोरखपुर मेडिकल कालेज में इंसेफलाइटिस जैसी भयानक बीमारी से पीड़ित बच्चों को मरते हुए देखा है। गोरखपुर मेडिकल कालेज में ऐसे गरीब जिनके बच्चे भयानक बीमारियों से पीड़ित होकर वहां इलाज कराते थे और उनके परिवार वालो को भोजन की व्यवस्था नही हो पाती थी। फिर भी वे अपने बच्चो का जीवन बचाने के लिए इलाज कराते थे।

इसमें अधिकतर सिद्धार्थनगर, महराजगंज व अन्य स्थानों के लोग वहां पर इलाज कराते थे। योगी आदित्यनाथ ने अपने सम्बोधन में कहा कि मेरे मन में इस प्रकार के दृष्य को देखकर पीड़ा रहती थी उसको दूर करने के लिए जनपद सिद्धार्थनगर में मेडिकल कालेज की स्थापना के प्रस्ताव को प्रधानमंत्री एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री के पास प्रस्ताव भेजा और इसे स्वीकार कर लिया गया।

योगी आदित्यनाथ ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश/प्रदेश में बहुत सी सरकारे आयी देश के अन्दर नारे बहुत लगाये किन्तु उनके द्वारा काम कुछ नही किया गया। प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने निशुल्क विद्युत कनेक्सन, राशन, गैस कनेक्सन, शौचालय, आवास सभी प्रकार की सुविधाये उपलब्ध करायी गयी है। इसमें किसी प्रकार का भेदभाव नही किया गया है।

सभी लोगो को समान रूप से सुविधाये दी गयी है। उ. प्र. में लगभग 18 लाख आवास, 01 करोड़ विद्युत कनेक्सन, 2.5 करोड़ लोगो को शौचालय, दिया गया है।

उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिवस पर सुशासन दिवस मनाया जा रहा है। मंच पर मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न प्रकार की पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित विधवा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना के अलावा कृषि यंत्रों में सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी का प्रमाण लाभार्थियों को दिया गया।

योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन को निर्देष दिया कि भारत सरकार/प्रदेश सरकार द्वारा जो भी जन कल्याणकारी योजनाएं चल रही है सभी विकास खण्डों में कैम्प का आयोजन कर पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ अनिवार्य रूप से दिलाने का कार्य करें।

मुख्यमंत्री ने बताया कि विकास का कोई विकल्प नही होता है। विकास में कोई जाति-धर्म न देखकर प्रदेश सरकार सिर्फ विकास का कार्य कर रही है। अन्त में अपने सम्बोधन में सभी जन प्रतिनिधियों एवं जनपद वासियों को शुभकामनाएं दी।

मंत्री चिकित्सा शिक्षा एवं प्राविधिक शिक्षा आशुतोष टंडन जी, जनपद प्रभारी मंत्री चेतन चैहान, मंत्री आबकारी एवं मद्य निषेध जयप्रताप सिंह, सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, इटवा डा. सतीष चन्द्र द्विवेदी, डुमरियागंज राघवेन्द्र प्रताप सिंह, शोहरतगढ़ चैधरी अमर सिंह, शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष भाजपा लालजी त्रिपाठी, द्वारा सम्बोधन किया गया।

प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा डा. रजनीश दूबे द्वारा राजकीय मेडिकल कालेज के शिलान्यास के संबध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी।

इस अवसर पर जनपद प्रभारी मंत्री चेतन चैहान, मंत्री आबकारी एवं मद्य निषेध जयप्रताप सिंह, सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, इटवा डा. सतीष चन्द्र द्विवेदी, डुमरियागंज राघवेन्द्र प्रताप सिंह, शोहरतगढ़ चैधरी अमर सिंह, शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष भाजपा लालजी त्रिपाठी, नगर पंचायत अध्यक्ष शोहरतगढ़ प्रतिनिधि सुभाष गुप्ता, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा डा. रजनीश दूबे, आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती अनिल कुमार सागर, पुलिस उप महानिरीक्ष बस्ती परिक्षेत्र बस्ती आशुतोष कुमार, जिलाधिकारी कुणाल सिल्कू, पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट सौम्या पाण्डेय, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी/प्रभारी जिला सूचना अधिकारी आशुतोष पाण्डेय तथा अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों आदि की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply