खजुरिया रोड के बाद अब ‘पुरानी नौगढ़’ व ‘कपड़ा गली’ पर डीएम के बुलडोजर का साया, अवैध कब्जेदार सहमे

August 26, 2024 2:01 PM0 commentsViews: 2528
Share news

 

डीएम का इकबाल बुलंदः अतिक्रमणकारियों के हौसले पस्त, आम आदमी का सीना चौड़ा, अब कल्क्टर साहब का ट्रांसफर ही एक उपाय, सियासी जमात भी हुई बेचैन

 

नजीर मलिक

आलीशान भवनों का अवैध हिस्सा तोड़ता बुलडोजर

सिद्धार्थनगर। दस फीट की गलीनुमा सड़क यानी ‘खजुरिया रोड’ अब 45 फीट चौड़ी बनेगी। जिलाधिकारी राजा गणपति आर की इच्छा शक्ति का का नतीजा है कि बड़े बड़े आलीशान मगर अवैध मकानों को तुड़वा कर इस भरी सड़क को चलने लायक बनाने की कोशि कर रहे हैं। मगर उनकी इय कोशिश से शहर में अवैध कब्जा करने वाले ताकतवर लोगों के कलेजे हिल गये हैं। शहर में खबरें आम है कि इसके बाद पुरानी नौगढ़ की बारी है जहां अतिक्रमण की जद में कई धन्ना सेठ और राजनीतिज्ञ भी आ रहे हैं। कहते हैं की पुरानी नौगढ़ की सूरत बदलने के बाद सिद्धार्थनगर चौक के निकट कपडा गली का नम्बर आ सकता है। इस खबर के बाद शहर में खलबली मची हुई है।

खजुरिया रोड पर अतिक्रमण हटाने में डीएम की निष्पक्ष भूमिका तारीफ के काबिल है। उन्होंने जिस ईमानदारी से आम आदमी के अवैध मकान तुड़वाए, उसी शिद्दत से जिला पंचाायत, तहसील और जिला पंचायत जैसे सरकारी विभागों के भी अतिक्रमण तुडवाये। हालत यह हुई कि  थाने का अतिक्रमण को लेकर पुलिस और प्रशासन तक आमने सामने आ गये, मगर अन्त में डीएम के आगे पुलिस को झुकना ही पड़ा और थाने की चाार दीवारी, वाहन गैराज सभी घ्वस्त कर दिये गये। सूत्र बताते हैं कि अभी नये भवन का कुछ हिस्सा तोड़ा जाना बाकी है। जल्द ही वह भी टूटेगा। दोनों विभागों की यह भिड़ंत जनमानस में चर्चा का विषय बनी हुई है।

अब नई खबर यह है कि जिलाधिकारी के बुलडोजर की दिशा बदलने वाली है। आज कल में उनका बुलडोजर मुख्यालय के पुरानी नौगढ़ पहुंच रहा है। जहां कई कई मंजिल की इमारतें अतिक्रमण की जद है। यह चर्चा जोरों पर है कि बुलडोजर की जद में नगरपालिका के एक पूर्व अध्यक्ष की कोठी भी आ सकती है। पुरानी नौगढ़ आम तोर ये भाजपा का गढ़ है। अस कारण भाजपा के कई नेता भाग दौड़ तो कर रहे हैं, लेकिन जिलाधिकारी से बात कर अतिक्रमण रुकवाने की कोई नेता हिम्मत तक नहीं कर पा रहा है। यह वर्ग भी काफी बेचैन बताया जाता है, क्यों कि उनकी दाल नहीं गल पा रही है। चर्चा तो यहां तक है कि जब कल्कटर साहब का ट्रांसफर ही उनके बुलडोजर को रोक सकता है।  कुछ सियासतदान इस पर मंथन कर रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि पुरानी नौगढ़ से अतिक्रमण साफ करने के बाद के बाद यह अळियान मुख्यालस की कपड़ा वाली गली में भी चलाया जा सकता है।

 

Leave a Reply