छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र सभा ने बैठक कर, लिया जीत का संकल्प

September 26, 2018 12:07 PM0 commentsViews: 210
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। बुद्ध डिग्री कॉलेज में छात्र संघ चुनाव को लेकर समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने समाजवादी अधययन केंद्र पर बैठक कर समाजवादी पार्टी द्वारा समर्थित सभी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने का संकल्प लिया गया है। बैठक में चुनावी मुद्दे भी तय किये गये हैं।

अध्यन केंद्र पर आयोजित  मीटिंग मे 28 सितम्बर को होने वाले छात्र संघ चुनाव  की रूपरेखा तय की गयी। जिसमे अध्यक्ष पद प्रत्याशी राजन अग्रहरी, उपाध्यक्ष पद प्रत्याशी शैलेन्द्र यादव तथा महामंत्री पद प्रत्याशी अंकित चतुर्वेदी के लिए मजबूती से संपर्क अभियान चलाने के लिए तैयारी की गयी। इस अवसर पर उपस्थित नेताओं ने कहा कि चुनाव प्रखर के दौरान दोहरी और मंहगी शिक्षा प्रणाली का विरोध हमारा मुख्य मुद्दा रहेगा।

बैठक में मुख्य रूप से अम्बिकेश श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष समाजवादी छात्र सभा, अरुण जायसवाल, बनवारी गुप्ता, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ दुबे, पूर्व छात्र संघ अध्य्क्ष अनुज उपाध्याय, पूर्व छात्र संघ अध्य्क्ष, हिमांशु सिंह पूर्व छात्र संघ महामंत्री, अगम श्रीवास्तव पूर्व छात्र संघ उपाध्य्क्ष, राम अवतार यादव पूर्व छात्र संघ उपाध्य्क्ष, अनुराग कुमार गगन जिला उपाध्यक्ष समाजवादी छात्रसभा, गौतम मिश्रा, सैफ मलिक, सब्बू, सागर पाठक शान, जे पी यादव, विष्णु उमर, अजय यादव, अनुराग श्रीवास्तव, अर्पित सिंह, अमरेंद्र पांडेय, चंदन पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे !

 

 

Leave a Reply