अमीर अली की कंबाइन से दब कर मौत, एक झटके में अनाथ हो गया परिवार

April 16, 2016 8:28 AM1 commentViews: 993
Share news

नजीर मलिक

comb

सिद्धार्थनगर। फसल कटाने के लिए गये अमीर अली के लिए कंबाइन मशीन कहर बन गई। लिहाजा उनकी जान मौके पर चली गई। इस घटना से उसके तीन नाबालिग बच्चे समेत पूरा परिवार अनाथ हो गया है।

बताते हैं कि मिश्रौलिया थाना के ग्राम धोबहा जुनैद डीह का रहने वाला  35 साल का अमीर अली खेत में फसल कटवा रहा था। 11 बजे का समय था। कंबाइन खेत में खड़ी थी। किसी वजह से वह रुकी हुई कंबाइन के पीछे खड़ा था। संभवतः मशीन में कुद खराबी थी, जिसे वह चेक कर रहा था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कंबाइन अचानक तेजी से बैक होने लगी। अमीर जब तक समझ पाता, मशीन ने उसे कुचल डाला। अास पास के किसान यह देख कर दौड़ पउ़े। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मुत बताया।

इस घटना से अमीर अली के बच्चों पर कहर टूट पड़ा है। उसके 1 साल के बच्चे खालिद 9 साल की फरहत व सात साल की इषरत के सिर से बाप का साया छिन गया है। उसकी पत्नी हाजरा इस घटना से सदमें में है।

अमीर अपने परिवार में अकेला कमाने वाला सदस्य था। इस घटना के बाद उसका परिवार संकट में आ गया है। हाजरा खातून ने इसका मुकदमा मिश्रौलिया थाने में दर्ज करा दिया है।

1 Comment

  • अरशद खान

    अल्लाह रहीम व करीम है अल्लाह रहम करे उन के परिवार पर

Leave a Reply