आगामी लोकसभा के परिणाम का संकेत है गोरखपुर उपचुनाव- प्रतीक राय
अमित श्रीवास्तव
मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर। इटवा विधानसभा क्षेत्र के युवा सपा और नेता जिला सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष प्रतीक राय ने गोरखपुर व फूलपुर लोकसभा सीट से सपा उम्मीदवारों की जीत को जनता की जीत की बताया है।इसके साथ उन्होंने कहा है कि भाजपा आगामी लोकसभा में बीजेपी का क्या हाल होने वाला है ये उपचुनाव उसी का संकेत है।
प्रतीक राय ने यहां एक बयान में कहा कि गोरखपुर व फूलपुर लोकसभा उपुचनाव में भाजपा ने अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाए। लेकिन जनता ने भाजपा को नकारते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव के प्रति विश्वास जताते हुए उन्हें जीताकर ये बताने का काम किया कि अखिलेश ही जनता के सच्चे हितैषी है।
प्रतीक ने कहा कि वे बसपा समेत सभी समर्थन करने वाले लोगों का आभार जताते हैं।जिन्होंने चुनाव में साथ देकर भाविष्य के बड़े बदलाव की जमीन तैयार कराने में मदद की है।भाजपा के झूठ की पोल उपचुनाव में मतदाताओं ने पूरी तरह से खोलकर रख दी है। आगामी 2022 चुनाव में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगे और मुख्यमंत्री बनेंगे। जिसका संकेत उपचुनाव में मिली जीत ने दे दिया है।
उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में सपा की सरकार बनेगी तभी प्रदेश का विकास होगा।अखिलेश यादव की सरकार द्वारा शुरू किये गए विकास कार्यो में भी तेजी आएगी।प्रदेश की वर्तमान सरकार ने प्रदेश के विकास को पूरी तरह से रोक दिया है और अपना विकास करने में जुटी है।सपा की जीत पर प्रतीक के सहयोगी भोला यादव,अशोक मौर्या ,नारायन यादव,अखिलेश मौर्या,रामकिशन,मनोज,राम सुभग आदि ने भी खुशी का इजहार किया है।