टूटी सड़क से गुस्साए नागरिकों ने कमिश्नर का काफिला रोका, नारेबाजी भी हुई

April 26, 2016 10:03 PM0 commentsViews: 342
Share news

नजीर मलिक

प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो

सिद्धार्थनगर। जिला हेडर्क्वाटर पर लंबे अरसे से तोड़ कर छोड़ दी गई सड़क से गुस्साए नागरिकों ने आज वहां से गुजर रहे कमिश्नर बस्ती मंडल का काफिला रोक लिया। गुस्साए लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। बाद में तमाम मुश्किलों के बाद उन्हें मनाया गया।

बताते हैं कि जिले के दौर पर निकले कमिश्नर आज गोरखपुर जाने वाले मुख्य मार्ग से गुजर रहे थे। हुसैनगंज के पास अपरान्ह में नागरिकों ने उनके वाहनों का काफिला रोक लिया। लोग प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी कर रहे थे। वहसिद्धार्थनगर–गोरखपुर  रोड के बीच में तोड़ दिए जाने से नाराज थे।

भीड़ में महिलायें भी थीं। वह भी नारे लगा रहीं थीं। नागरिकों का कहना है कि डेढ़ साल पहले मरम्मत के नाम पर हुसैनगंज के पास  सड़क तोड़ दी गई है। इससे आवागमन में कठिनाई तो होती ही है, सड़क से उड़ती धूल से लोगों में बीमारी बढ़ रही है।

बताते हैं कि मौके पर मौजूद अफसरों ने नागरिकों से जल्द सड़क के मरम्मत का वादा का कमिश्नर के लिए रास्ता साफ कराया। ज्ञात रहे कि गत माह जिले में आये केन्द्रीय पर्यटन मंत्री रमेश शर्मा का काफिला भी नागरिकों ने रोका था।

केन्द्रीय मंत्री ने भी मरम्मत कराने का वादा कर अपनी जान छुड़ाई थी, लेकिन बात नहीं बनीं। इस बार कमिश्नर का घेराव क्या रंग लायेगा, यह देखने की बात होगी।

Leave a Reply