दल विरोधी काम करने के आरोप में कांग्रेस से पांच नेता निष्कासित

January 30, 2022 1:57 PM0 commentsViews: 1073
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। पार्टी विरोघी गतिविधियों में लिप्त रहने के आरोप मे कांग्रेस पार्टी के पांच नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। निष्कासित नेताओं में कांग्रेस के एक जिला सचिव व तीन ब्लाक अध्यक्ष शामिल है। सभी को पार्टी से निकालने की सूचना पार्टी के अलाकमान को भेज दी गई है।

कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद के अनुसार कांग्रेस नेता व ब्लाक खेसरहा के अध्यक्ष ओंकार पांडे उर्फ पप्पू पांडेय, सहित कृष्ण गोपाल चौधरी ब्लाक अध्यक्ष बांसी, मोहम्मद मुस्तफा ब्लाक अध्यक्ष इटवा, अंकित चौधरी कांग्रेस जिला सचिव व डा. रमेश चौधरी को कांग्रेस पार्टी से 6 वर्ष के लिए निकाल दिया गया है।

जिला अध्यक्ष काजी सुहेल के अनुसार इन पर पार्टी के नेताओं को गाली देने व उनका पुतला फँकने का आरोप था। उनके निष्कासन की सूचना पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को भेज दी गई है। उन्होंने एक बयान में कहा कि पार्टी का अनुशासन तोड़ने वालों के साथ कोई रियायत नहीं की जाएगी।

Leave a Reply