लाक डाउन के दौरान गरीबों की मदद के लिए जिला कांग्रेस कमेटी ने जारी किया हेल्पलाइन नम्बर
— जरूरतमंद इन नम्बरों पर 9670189031, 9621616070, 9415242955, 9838404014 व 9721920933 कर सकते हैं फोन
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। जिले में लाक डाउन के चलते गरीबों की मददके लिए सिद्धार्थनगर कांग्रेस की जिला इकाई ने अपने हेल्च लाइन नम्बर जारी का दिये है। जिस पर कोई भी गरीब व्यक्ति फोन कर मदद की मांग कर सकता है। यह जानकारी जिला अध्यक्ष काजी सुहेल अहमद ने दी है।
कांग्रेस पार्टी की विज्ञप्ति के मुताबिक 9670189031, 9621616070, 9415242955, 9838404014 व 9721920933 उनकी पार्टी के हेल्प लाइन नम्बर है। इस बाारे में जिला अध्यक्ष काजा सुहेल अहमद ने बता कि कोरोना के मद्देनजर पूरे जिले को लााक डाउन कर उिया गया है। ऐसे में तमाम मजदूर एवं अन्य गरीब वर्ग के लोग भूख व दवाइयों आदि को लेकर गेहद संकट का सामना कर सकते हैं। इसलिए वे उपरोक्त नम्बरों पर फोन कर कांग्रेस पार्टी से मदद मांग सकते हैं। कांग्रेस की जिला इकाई उनकी हर सम्भव मदद की कोशिश करेगी।
काजी सुहेल अहमद ने बताया कि यह राष्ट्रीय संकट है। एक राजनीतिक पार्टी के संगठन का जिम्मेदार होने के कारण उनकी भी कुछ जिम्मेदारिया हैं। जो वे जिला प्रसाशन के साथ कदम कदम मिला कर यथा संभव बांटने का प्रयास कर सकते हैं। उन्होंने अपील कि है कि संकट के दौर में हर सक्षम नागरिक, व्यापारी व समाजसेपी संगइनों को आगे आकर गरीबों की मदद करनी चाहिए।