शोहरतगढ़ से अनिल सिंह का टिकट कटा, कई कांग्रेसियों की उम्मीदवारी रद

February 13, 2017 4:19 PM0 commentsViews: 1425
Share news

नजीर मलिक

sho

सिद्धार्थनगर।  जिले की शोहरतगढ़ सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अनिल सिंह को पार्टी ने चुनाव लड़ने से रोक दिया है। क्रांगेस पार्टी ने आधा दर्जन उम्मीदवारों को की उम्मीदवारी रद करने के लिए सम्बन्धिति जिलाधिकारियों को पत्र जारी कर दिया है, जिसमें शोहरतगढ़ सीट के अनिल सिंह का नाम भी शामिल है।

बताया जाता है कि सपा और कांग्रेस ने बैठ कर लखनऊ में वर्ता की और जहां से सपा के पक्ष के मुकाबले कांग्रेस ने टिकट जारी किये थे, उन्हें वापस लेने पर सहमति बन गई। इसके बाद मनकापुर गोंडा से काग्रेस उम्मीदवार हनुमान प्रसाद, पयागपुर बहराइच से भगतराम मिश्र, शोहरतगढ़ से अनिल सिंह व लखनऊ मध्य  से मारूफ खान के टिकट रोक देने का फैसला हुआ है।

बता दें कि शोहरतगढ़ के सपा उम्मीदवार उग्रसेन सिंह थे, बाद में कांग्रेस से अनिल सिंह की उम्मीदवारी से राजीतिक संशय बन गया था, मगर कांग्रेस के नये फैसले से शोहरतगढ़ में उग्रेसन सिंह की राह आसान हो गई है। अस प्रकरण से इस सीट पर फिर से नये समीकरण बन गये हैं।

 

Leave a Reply