महागठबंधन की विजय लोकतंत्र की जीत- ठाकुर प्रसाद

November 11, 2015 3:42 PM0 commentsViews: 129
Share news

हमीद खान

imagesबिहार चुनाव में महागठबंधन की विजय लोकतंत्र की जीत हैै। बिहार के लोगों ने भाजपा को पूरी तरह से नकार दिया है। इसके लिए वह मुबारकबाद के लायक है।

उक्त बातें कांग्रेस पार्टी के सिद्धार्थनगर कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद तिवारी ने अपने कैम्प कार्यालय पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होेेंने आगे कहा की बिहार में लालू, नितीश तथा कांग्रेस ने जो कर दिखाया है उसे हर राज्य के लोगों को करने की जरूरत है।

कांग्रेस नेता अब्दुल सलाम खाँ एडवोकेट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार में तीन दर्जन से अधिक जनसभाए की और रात्रि निवास दिल्ली में किया। यह देख कर बिहार की जनता ने उन्हें नकार दिया है। आने जाने में भारी भरकम खर्च हुआ। क्या वह बिहार में नही रुक सकते थे।

कांग्रेस ने जहां 41 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा जिसमें 27 लोग चुनाव जीते। कांग्रेस ने जो ताकत दिखायी है वह आने वाले सभी चुनाव में देखने को मिलेंगे। इस अवसर पर कोके चौधरी, अज्जू, कासिम नेता आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply