कांग्रेस की टीम बैंको पर बांट रही बिस्कुट व पानी

November 24, 2016 4:40 PM0 commentsViews: 143
Share news

आकाश कुमार

mashhoor1
सिद्धार्थनगर। कांग्रेस नेता और शोहरतगढ सीट से टिकट के दावेदार मशहूर अली और उनकी 27 साल यूपी बेहाल की टीम ने 302 शोहरतगढ विधान सभा क्षेत्र के तमाम बैंकों पर बिस्कुट और पानी का इंतजाम कराया और कहा की केन्द्र की निकम्मी सरकार के चलते जनता को अपने ही पैसों के लिये परेशान होना पड रहा है।

कांग्रेस नेता मशहूर अली ने विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन बैंको पर अपनी टीम की सदस्यों को लगा कर वहां बेहाल लोगों के बीच बिस्कुट और पानी का वितरण कराया। जाती तौर पर वह स्टेट बेंक शोहरतगढ पर लगे और बैंक मैनेजर से कुछ काउंटर बढाने की बात की।

उन्होंने आरोप लगाया कि नोटबंदी से गरीब किसान रबी की फसल की बुवाई नही कर पा रहा है। जिसकी वजह से वह आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहा है। जिसकी शादी होनी है, वह पैसे के अभाव की वजह से शादी नही कर पा रहा है। पैसे के अभाव मे जनता बेहाल है, बैंक लाईन में सिर्फ कमजोर ही खडे होते हैं, जिन्हें हर तरह की परेशानी को भुगतना पड रहा है।

Leave a Reply