संविदा एएनएम के समक्ष नतमस्तक हैं स्वास्थ्य मोहकमे के आला अफसर

January 8, 2016 12:08 PM0 commentsViews: 175
Share news

संजीव श्रीवास्तव

a nm

सिद्धार्थनगर के स्वास्थ्य विभाग में एक संविदा एएनएम की मनमानी इस कदर अफसरों पर हावी हो चुकी है कि पिछले 6 माह उससे प्रभार हस्तगत नहीं हो पा रहा है।

इस मामले में अधीक्षक से लगायत सीएमओ तक लिखित आदेश कर चुके हैं, मगर संविदा एएनएम ने अभी तक चार्ज नहीं दिया है।

सिद्धार्थनगर जनपद मुख्यालय से सात किमी दूर पकड़ी उपकेन्द्र पर जून 2015 में एएनएम पुष्पाजलि श्रीवास्तव के सेवानिवृत्त के बाद संविदा एएनएम रजिया खातून को यहां की देख-रेख की जिम्मेदारी सौंपी गयी। उस समय विभाग में परमानेंट एएनएम की कमी थी।

एक माह बाद ही पकड़ी उपकेन्द्र का चार्ज एएनएम पूनम शर्मा को दे दिया गया। जब वह चार्ज लेने पकड़ी पहंुची तो रजिया ने चार्ज देने से इंकार कर दिया। अब तभी से चार्ज का विवाद चला आ रहा है। इसके दौरान तीन सीएमओ बदल गये, सभी ने रजिया से चार्ज हस्तगत करने का आदेश भी दिया, मगर सब आदेश के बाद भी पूनम को चार्ज नहीं मिल पाया है।

इस बारे में सीएमओ डा. जी.सी. श्रीवास्तव से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में आ चुका है। पूनम को चार्ज दिलाने के लिए उसका बाजार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक को निर्देशित किया जा चुका है। अगर संविदा एएनएम ने चार्ज नहीं दिया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Reply