सीओ की छापेमारी में एक हजार लीटर शराब बरामद, मुलजिम भागे

September 17, 2015 12:01 PM0 commentsViews: 118
Share news

राजेश शर्मा

IMG-20150916-WA0043जेगिया कोतवाली के अजमागढ़ गांव में सीओ बांसी असलम खान के नेतुत्व में पुलिस द्धारा की गई छापेमारी में एक हजार लीटर से अधिक अवैध शराब बरामद की गई। पुलिस दल को आत देख मुलजिम गांव छोड़ कर फरार हो गये।

खबर के मुताबिक सीओ के साथ जोगिया, बांसी और खसरहा थाने की पुलिस ने संयुक्त अभियान के तहत अजमागढ़ गांव पर धावा बोला। गांव के बाहर कच्ची शराब बनाने वालों ने पुलिस को दूर से आते देख लिया और भाग निकले।

मौके पर पुलिस टीम को मौके पर 54 कंटेनर मिले। प्रति कंटेंनर में 20 लीटर शराब भरी थी। इसके अलावा वहां से शराब बनाने के उपकरण लहन महुआ आदि भी बरामद कये गये। घटना बुधवार की है। सीओ श्री खान ने बताया कि क्षेत्र में उनका अभियान जारी रहेगा।

Leave a Reply