कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित हुए समाज के सजग प्रहरी

October 23, 2021 8:56 PM0 commentsViews: 151
Share news

अजीत सिंह


सिद्धार्थनगर। कोरोना काल में विभिन्न कार्यों के जरिए समाज में अग्रणी भूमिका निभाने वाले कोरोना योद्धाओं का सम्मान सभा आयोजित किया गया। इन्हें समाज के सजग प्रहरी के रूप में सम्मानित किया गया।

बताया जाता है कि शहर में स्टेप अप डांस क्लास और सुपर फास्ट क्लासेज के तत्वावधान में आयोजित कोरोना योद्धा सम्मान समारोह में कोरोना काल में समाज की मदद में आगे आए कई सजग प्रहरियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

आयोजक मेराज अहमद, संयोजक पंकज सिद्धार्थ के देखरेख में बतौर मुख्य अतिथि जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी एजाजुलहक खा, विशिष्ट अतिथि जिला ओलपिंक संघ जिलाध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव के हाथों जिन्हें सम्मानित किया गया, उनमें राणा प्रताप सिं‌ह, दिलीप द्विवेदी, तजिंद्र उर्फ ड्यूक सिंह, देवेंद्र प्रताप सिंह गहरवार, श्रीधर पांडेय, शुभांगी द्विवेदी, दीपक मणि त्रिपाठी, रजत द्विवेदी, फिरोज आलम, रोहित कसौधन, रामसेवक गुप्ता, कुमारी मोनी वर्मा, नितेश पांडेय, अभय मणि त्रिपाठी, रमेश वर्मा, योग शिक्षक महेश कुमार, विक्रांत मणि त्रिपाठी, अरुण कुमार प्रजापति, राम करन गुप्ता, अबरार कय्यूम, मधु गुप्ता शामिल रहे।

श्री सिंहेश्वरी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कैप्टन नीरज कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने कहा कि नई उमंग के साथ जनपद के तमाम समाजसेवियों का जमावड़ा एक ही मंच पर करना, सराहनीय कदम है। अति अल्प समय में इस प्रयोजन को मुख्यधारा में लाने के लिए श्रेय मेराज अहमद को जाता है।

Leave a Reply