आधी रात में भाई नहीं मिला तो गर्भवती बहन को मार दिया

August 21, 2015 4:27 PM0 commentsViews: 944
Share news

police

एक बजे रात में जब पूरा मिश्रौलिया इलाका नींद की आगोश में था, तब दो शख़्स अपने चचेरे भाई का मर्डर करने के लिए घर से निकल गए। मगर घर में घुसने पर उन्होंने अपना भाई नहीं मिला तो गुस्से में जाते-जाते उन्होंने अपनी बहन आमिना ख़ातून (30) के पेट में चाकू घोंप दिया। खून से लथपथ आमिना ने मरने से पहले अपने दोनों भाइयों का नाम मिश्रौलिया पुलिस को बता दिया। फिलहाल दोनों आरोपी सिद्धार्थनगर पुलिस की गिरफ्त में हैं।

एसपी अजय साहनी के मुताबिक वारदात रात 1 बजकर 10 मिनट पर अंजाम दी गई। इसके बाद आमिना के पिता अपनी बेटी को घायल हालत में छोड़कर मिश्रौलिया पुलिस स्टेशन भागे। गांव से पुलिस स्टेशन तकरीबन पांच किलोमीटर दूर है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल का बयान दर्ज किया। आमिना ने बताया कि उनके दो चचेरे भाई जुम्मन और मंज़र ने उनपर हमला किया है। इसके बाद उनकी मौत हो गई।

अजय साहनी ने बताया कि दोनों परिवारों के बीच 15 साल से ज़मीनी विवाद था। बयान दर्ज करने के बाद एसओ रामचंदर की अगुवाई में टीम मुलज़िमों की तलाश में निकल गई। सुबह के वक्त ही दोनों मुलज़िमों की गिरफ्तारी हो गई। दोनों को जेल भेज दिया गया है।

Tags:

Leave a Reply