क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में बानपूर ने सिकरी को हराया
—भाजपा नेता हजरत अली ने किया उद्घाटन
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। सदर तहसील के दुल्हा खुर्द में चल रही खान क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में बानपुर क्लब ने सिकरी बखरिया टीम को 12 रनों से हरा दिया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अल्पसंख्यक सेल के उपाध्यक्ष हजरत अली रहे। उन्होंने फीता काट कर मैच का उ्दघाटन किया और खिलाडियों को शुभकामनाएं।
उद्घाटन के बाद शुरू हुए मैच में बानपुर क्लब के कप्तान ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी किया और पहले टास जीत कर निर्धारित 12 ओवरों में 113 रन बनाये। जवाब में सिकरी बखरिया की टीम 101 रन पर आउट होकर मैच हार गई। उद्घटन समारोह में क्लब के अध्यक्ष सलमान अहमद, उपाध्यक्ष अब्दुल करीम व व्यवस्थापक इश्तियाक अहमद मौजूद रहे।बेहतर खेल के लिए मैन आफ द मैच अब्दुल रहमान को चुना गया।