खेत की रखवाली को गये 15 साल के संजय की पड़ोसी के खेत में लगी बाड़ के करंट से दर्दनाक मौत
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। उसका थाना क्षेत्र के टड़वलघाट गांव में बीती रात खेत से पशुओं को भगाने गए एक किशोर की करंट लगने से मौत हो गई। घटना पड़ोसी किसान की लापरवाही से हुई। क्योंकि उसने मक्के की फसल को जानवरों से बचाने के लिए लोहे के तार से खेत को घेरकर उसमें करंट लगा दिया था। जिसके संपर्क में आने से यह घटना हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही मृतक के चाचा की तहरीर पर आरोपी किसान के खिलाफ पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्षेत्र टड़वलघाट निवासी संजय यादव (15) पुत्र वीरेंद्र यादव खेत में धान के बेहन की रखवाली करने के लिए शनिवार रात गया था। बताया जा रहा है कि खेत के बगल में ही गांव निवासी तीरथ यादव ने मक्के की खेती की है। खेत को पशुओं से बचाने के लिए लोहे के तार से उसे घेर रखा है और उसी में घर से बिजली का तार लेकर जाकर करंट जोड़ दिया था। जिसके बारे में संजय को पता नहीं था और वह पशुओं को भगाते समय उसकी चपेट में आ गया। इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
संजय जब अधिक समय तक वह घर नहीं पहुंचा तो परिवार के लोग ढूंढने लगे। तब पता चला कि वह खेत में पड़ा हुआ है। वहां पहुंचने के बाद दृश्य देखकर सबके होश उड़ गए। फिर बिजली की आपूर्ति बंद हुई और शव को उठाकर घर लाया गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, मृतक के चाचा की तहरीर पर आरोपी तीरथ के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस संबंध में एसओ उसका दिनेश सरोज ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंच गए थे। मृतक के चाचा की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच करके कार्रवाई की जाएगी।