साइकिल और बाइक की भिड़त में चार लोग घायल, हालत गंभीर

June 16, 2017 12:34 PM0 commentsViews: 438
Share news

आरिफ खान

ba

बानगंगा, सिद्धार्थनगर।   शोहरतगढ़– बढनी मार्ग पर एक बाईक और एक साईकिल की जबरदस्त टक्कर में चार व्यक्ति गंभीर रुप से जख्मी हो गये। घटना कल शाम मड़वा चौरा से आगे पेट्रोपंप के पास की है। सभी घायलों का उपचार चल रहा है।

बताया जाता है कि ग्राम गड़रखा निवासी अनिल विश्वकर्मा अपने दो साथियों केसाथ बइक से कहीं काम से जा रहा था। मड़वा चौर से पहले पेट्रोलपंप के पास वह पहुंचा ही था कि सामने से आ रहे साइकिल सवार से उसकी बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि उसकी बाइक के अगले हिस्से के परखचे उड़ गये।

इस घटना में  बाईक चालक अनिल विश्वकर्मा सहित उसके दो अन्य साथी चोटिल हो गये । और साईकिल चालक आशीष 15 गराम मडवा भी घायल हो गया ।समाचार लिखे  जाने तक उन सभी घायलों का मडवा के एक मेडिकल स्टोर पर इलाज हो रहा था। बाद में इन्हें अस्पताल रेफर कर दिया गया।

 

Leave a Reply