साईकिल और बाईक की टक्कर में साईकिल सवार की मौत, दो घायल

May 23, 2017 5:22 PM0 commentsViews: 916
Share news

अमित श्रीवास्त

ghayal

मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर। मोटर साईकिल व साईकिल की आमने-सामने की टक्कर में जहां 55 वर्षीय साईकिल सवार की मौत हो गयी वहीं मोटरसाईकिल सवार दो युवक घायल हो गये हैं। जिनमें से एक की हालत गंभीर है। घटना आज मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे की है।
जानकारी के अनुसार मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के ग्राम बड़हर घाट निवासी 25 वर्षीय दिनई प्रजापति पुत्र अवधराज व उसका साथी 22 वर्षीय दीपक पुत्र रामतौलन किसी कार्यवश मंगलवार की सुबह मोटर साईकिल द्वारा इटवा जा रहे थे। अभी वह गांव से महज कुछ दूरी पर स्थित गोल्हौरा थाना क्षेत्र के चईबरिया गांव के समीप मछली फार्म के मोड़ पर पहंुचे ही थे कि सामने आ रहे साईकिल सवार से उनकी भिड़ंत हो गयी।
चश्मदीदों के मुताबिक टक्कर इतनी तेज थी कि  साईकिल सवार बड़हर घाट निवासी 55 वर्षीय चिन्कू पुत्र पल्टू गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया और कुछ देर के बाद ही उसकी मौत हो गयी। वहीं मोटरसाईकिल सवार दोनों युवक भी गिरकर घायल हो गये। जिन्हें राहगीरों व परिजनों द्वारा इल हेतु जिला अस्पताल लाया गया जहां दिनई प्रजापति की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Leave a Reply