दहेज हत्या और गैंगस्टर के आरोप में फरार चल रहे तीन अभियुक्त गिरफतार

May 29, 2019 11:38 AM0 commentsViews: 1520
Share news

अमित श्रीवास्तव

मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर। दहेज के लिए पत्नी की हत्या करने वाले तथा गिरोह बंदी कर समाज में हिंसा अपराध करने वाले तीन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफतार कर जेल भेज दिया है। दोनों सफलताएं मिश्रौलिया पुलिस के हाथ लगी हैं। गिरफतारियां मंगलवार को की गईं।

इस मामले में सीओ इटवा श्रीयश त्रिपाठी ने बताया कि फरार चल रहे अभियुक्त राम कुमार यादव  की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष आलोक कुमार श्रीवास्तव पुलिस टीम के साथ लगे थे कि मुखबीर से सूचना मिली अभियुक्त मुम्बई भागने की फ़िराक में है और बभनी चौराहे पर मौजूद है। सूचना मिलते ही घेरा बन्दी करके अभियुक्त राजकुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

पकड़ा गया अभियुक्त राजकुमार बैजनथा गॉव के बैरिहवा टोले का निवासी है और 22मई को अपनी पत्नी की हत्या कर फरार हो गया था। उसके खिलाफ दहेज़ हत्या का मुकदमा पंजीकृत था।अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में सीओ  इटवा,थानाध्यक्ष मिश्रौलिया के साथ उपनिरीक्षक सुनील यादव,हेड कांस्टेबल शिव कुमार,कांस्टेबल अमर नाथ,विकास सिंह,नागेन्द्र व निगम शामिल रहे।

एक अन्य समाचार के अनुसार मिश्रौलिया थाने की पुलिस ने काफी दिनों से फरार चल रहे दो गैंगस्टर के अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ।थानाध्यक्ष अलोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गैंगस्टर के दो अभियुक्त जिन पर इनाम भी घोषित था। इनको थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

जिन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है उनमे राकेश जो संतकबीर जिले का रहने वाला है और दूसरा रमजान जो शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र का निवासी है। इन गैंगस्टरों  को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष के साथ उपनीरिक्षक एस. एन. सिंह, कांस्टेबल अमर नाथ, विकास सिंह, नागेन्द्र व निगम सिंह शमिल रहे

Leave a Reply