विवाहिता की हत्या के आरोप में सास व ननद गिरफ्तार, दोनों जेल गईं 

May 23, 2022 1:00 PM0 commentsViews: 390
Share news

अजीत सिंह

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। ढेबरुआ थाना क्षेत्र के ढेकहरी में हुए विवाहिता की मौत के मामले में ढेबरुआ पुलिस ने हत्यारोपी सास व ननद को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने के बाद न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इस घटा पर क्षेत्र में व्यापक चर्चा हो रही है। बताते चलें कि क्षेत्र के ढेकहरी गांव निवासी विवाहिता नीलम (कल्पित नाम) की दो दिन पूर्व रहस्यमय हालात मौत हो गई थी।

मृतका के पिता अमरनाथ निवासी बबुरहवा थाना त्रिलोकपुर ने तहरीर देकर मृतका नीलम की सास सुभावती पत्नी नागेश्वर व  ननद नीशू पुत्री नागेश्वर पर दहेज के लिए नीलम की हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दिया है। मृतका के परिजनों के मुताबिक मां और बेटी सदा मायके से रुपया लाने के लिए उसका उत्नपीड़न किया करती थीं।जिसके चलते आखिर उनकी बेटी को फांसी पर लटका देने तक का प्लान बना लिया गया।

तहरीर मिलने पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम लग गई। रविवार को एसआई सुभाष प्रजापति, राजमणि, बबिता कुमारी व रेनू यादव ने सास व ननद को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। बता देंकि दो दिन पूर्व नीलम का शव कुंउ से लटका पाया गया था। जैसे उसने किसी बात पर आत्महत्या कर लिया हो। लेकिन दहेज हत्या का मामला सामने आ जाने से सारा मामला ही पलट गया।

Leave a Reply