अनुसूचित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आलोक प्रसाद को तत्काल रिहा करे सरकार- कांग्रेस

October 17, 2020 2:39 PM0 commentsViews: 108
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। जिले के कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अनुसूचित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आलोक प्रसाद को तत्काल रिहा किये जाने की मांग की है। कांग्रेसियों ने डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है।

ज्ञापन सौंपने के पहले कलेक्ट्रेट परिसर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक अनिल सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार दलित विरोधी है, इसीलिए कांग्रेस के दलित नेता आलोक प्रसाद को लखनऊ पुलिस ने 13 अक्टूबर को फर्जी मुकदमे में गिरफ्तार किया है।

जिले के कद्दावर नेताओ के सुमार डॉ. चंद्रेश उपाध्याय ने कहा कि इस सरकार में दलित उत्पीड़न में तेजी आई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सच्चिदानंद पांडे, कैलाश पंछी, अनिल सिंह “अन्नू”, रंजना मिश्रा, किरन शुक्ला, प्रदीप ठकुराई, इनमुर्राहमान ने कहा कि जल्द से जल्द आलोक प्रसाद की रिहाई नहीं हुई तो कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे।

इस दौरान गुल मोहम्मद, विशाल गुप्ता, शाहबाज अहमद, राजकुमार, जाफर अली, जुबेर खान, इनामुल रहमान, राज पासवान, यशवंत पासवान, गंगाराम पासी, सुरेश पासवान, अकरम अली सिद्दीकी, मजीद अंसारी आदि तमाम कांग्रेसी मौजूद रहे।

Leave a Reply