दलों के दलदल से सावधान करते उम्मीदवार मनोज गुप्ता ने कहा, निर्दल को बढ़ाइये

February 12, 2017 1:55 PM0 commentsViews: 257
Share news

 नजीर मलिक

111

सिद्धार्थनगर। जिले के एक निर्दल उम्मीदवार मनोज गुप्ता मुद्दों को लेकर अलख  जगाये हुए है।  उनका कहना है कि चुनाव जीतें या हारें, लेकिन वो आम आदमी की समस्याओं को लेकर चुनाव में मुद्दे उठाते रहेंगे। उनका कहना है कि जनता को हर घड़ी पर सुरक्षा और विकास चाहिए, हम इसी के लिए युद्ध कर रहे

बांसी से निर्दल उम्मीदवार मनोज गुप्त ने गत दिवस  क्षेत्र का दौरा करते हुए कहा है के बांसी की जनता के लिए किसी विधायक या एमपी ने कुछ नहीं किया। बांसी में काई टेक्निल कालेज नहीं है। बाढ़ की समस्या से इलाका हर साल जूझता है। सड़कें चलने लायक नहीं हैं। अस्पताल की दशा भी खराब है। हर ओर निराशा है।

उन्होंने जनता का आहवान करते हुए कहा कि राजनीतिक दल दलदल बन गये हैं। जो उस कीचड़ में फंसता है, धंसता ही चला जाता है। इसलिए अब विकास के मद्देनजर जनता को निर्दल राजनीति को अपनाना होगा। उन्होंने कहा कि निर्दल विधायक किसी दल का बंधुआ नहीं होता, इसलिए विकास के लिए वह इमानदारी से लड़ सकता है।

 

Leave a Reply