दारोगा ने की अभद्रता, विरोध में महिलाओं का प्रदर्शन, ज्ञापन के माध्यम से कार्रवाई की मांग
जोगिया कोतवाली में तैनात दारोगा का महिला को गाली देते
हुए वायरल हुआ था वीडियो, जनता के बीच आक्रोश व्याप्त
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। जोगिया कोतवाली पर तैनात एसआई भीम सिंह की ओर से कपिया गांव की एक महिला को थाने पर ही अपशब्द कहने का मामला प्रकाश में आने के बाद एसपी ने उसे लाइन हाजिर कर दिया है। बृहस्पतिवार को सबका दल यूनाइटेड के नेतृत्व में महिलाओं ने कलक्ट्रेट पहुंचकर विरोध जाताया। इसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र डीएम को सौंपकर कार्रवाई की मांग की। इसमें ग्राम प्रधान पर भी महिला ने कार्रवाई की मांग की है।
सबका दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष केशरी नंदन के नेतृत्व में कलक्ट्रेट पहुंची। जहां पर पीडि़ता कुसुम लोधी के साथ कांति, लक्ष्मी, उम्रिला, शांति, सुधा, अनिता आदि ने नारेबाजी की और धरना दिया। इस अवसर महिलाओं ने कहा है कि जोगिया केातवाली क्षेत्र के कपिया गांव की रहने वाली कुसुम पत्नी राधेश्याम के साथ तैनात एसआई भीम सिंह ने अभद्र व्यवहार किया और अपशब्द कहा था। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। ऐसा कृत्य किया जाना महिला का अपमान है।
सभ ने आरोपी एसआई व प्रधान के खिलाफ जांच कर वैधानिक कार्रवाई की मांग की है। कहा कि अगर जल्द आगे की कार्रवाई नहीं हुई तो आगे बड़ प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। याद रहेकि इस घटना का पिछले दिनों एक विडियों वायरल हुआ थ, जिसमें दारोगा जी एक महिला पर आत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए उसे हड़का रहे थे।