सभासद व समाजसेवी समेत दर्जनों लोग बसपा में शामिल आफताब ने दिलाई सदस्यता
नजीर मलिक‚
बांसी, सिद्धार्थनगर। उपनगर बांसी नगर के वरिष्ठ समाज सेवी मंगल पांडेय व सभाषद अकबर अली ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बहुजन समाज की नीतियों में आस्था जताते हुये रविवार को बसपा का दामन थाम लिया। उन्होंने बसपा के लोकसभा प्रभारी आफताब आलम के समक्ष पार्टी की सदस्यता ली। इस अवसर पर जनपद के बसपा नेताओं ने बधाई दी है।
रविवार को बहुजन समाज पार्टी के जिला कार्यालय पर बसपा प्रत्याशी आफताब आलम ने माल्यार्पण कर वरिष्ठ समाज सेवी मंगल पांडेय व सभाषद अकबर अली को पार्टी की सदस्यता दिलायी। इस मौके पर आफताब आलम ने कहा कि इन दोनों समाज सेवकों के बसपा में आने से पार्टी का जनाधार निश्चित तौर पर बढ़ेगा। पार्टी की सदस्यता लेने वाले बधाई के पात्र हैं।
आफताब आलम ने आगे कहा कि बसपा का लगातार जनाधार बढ़ता जा रहा है। बसपा की सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की नीति से प्रभावित हो कर बड़ी संख्या में लोग बसपा से जुड़ रहे हैं। आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता निश्चित तौर पर बसपा का साथ देते हुये सांसद बसपा का भेजेगी। उन्होंने कहा कि बसपा की बढ़ती लोकप्रियता से विरोधी पार्टी हताश है
इस मौके पर जिला कोआर्डिनेटर राम मिलन भारती, वरिष्ठ नेता पट्टू राम आजाद, अबरार अहमद, जिला अध्यच्छ दिनेश गौतम, जिला उपाधयक शमीम अहमद, राम कुमार, हाजी सिराजुद्दीन, अबरार हुसेन, मेहताब अहमद, रामनयन आनन्द रामकिरपाल मो, कैफ सुनील यादव सतेनदर गौतम मतीउललाह बीरु पासवान भरतलाल निषाद निलेस निषाद सभासद सैययद मो, कुतुब सभासद सहित कई लोग मौजूद रहे।
\