दिमागी बुखार से लड़ने के लिये 15 दिवसीय जागरूकता अभियान 10 जून से- हर्सिता माथुर

May 18, 2019 3:07 PM0 commentsViews: 441
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। विषेष संचारी रोग पर नियंत्रण हेतु दस्तक अभियान एवं जनपद स्तरीय अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। जिसमें बताया गया कि जनपद में दिमागी बुखार पर नियंत्रण की कार्यवाही बहुत आवश्यक है। जनपद में दिनांक 10 जून से 25 जून तक दिमागी बुखार के संबध में व्यापक रूप से जन-जागरूकता हेतु दस्तक अभियान का आयोजन किया गया है।

बैठक की अध्यक्षता सीडियो हर्षिता माथुर ने की और कहा कि इस अभियान के अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग के प्रशिक्षित स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर बीमारियों से बचाव तथा उपचार  के संबध में विभिन्न जानकारी देंगे। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देष देते हुए बताया कि लोगों को बचाव और सही समय पर उपचार के संदेश पहुंचाकर लोगों को दिमागी बुखार की समस्या से बचने के लिए प्रेरित करें।

इस अभियान के जरिए दिमागी बुखार का संदेश हर घर और परिवार तक पहुंचाने का हमारा लक्ष्य है। इस अभियान को प्रभावी रूप से भूमिका निभाने के लिए आशा, आंगनबाड़ी एवं ए. ए. एन. एम., स्कूली शिक्षक एवं प्रधान की अहम भूमिका होगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आर. के. मिश्र बताया कि जनपद की सभी आशा ब्लाक स्तरीय दिमागी बुखार की बैठक एवं प्रशिक्षण में भाग लेंगी। प्रशिक्षण के बाद आशा से अपेक्षित है कि वे हर घर तक पहुंचे जिस घर में 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चे हो उन परिवारों से संपर्क स्थापित करे। घर के सदस्य किसी को भी बुखार के समय अस्पताल से संपर्क करनें के लिए प्रेरित करें।

इस दस्तक अभियान के अंतर्गत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार से संबधित रोकथाम एवं नियंत्रण, गतिविधियों हेतु राज्य, जनपद, ब्लाक तथा पंचायत ग्राम स्तरों पर विभिन्न विभागों से भी समन्वय हेतु नोडल विभाग कार्य करेगा।

नगर विकास विभाग नगरीय निकाय के चुने हुए जन प्रतिनिधियों का संचारी रोगों के रोकथाम तथा साफ-सफाई के संबध में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करेंगा। शहरी क्षेत्रों में फागिंग कराना, खुली नालियों को ढकने की व्यवस्था, नालियों/कचरों की सफाई करवाना, पंचायती राज विभाग/ग्राम्य विकास विभाग, जन संपर्क तथा जनजागरण, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, वेक्टर कंट्रोल, वातावरणीय स्वच्छता, पशु पालन विभाग, संस्कृति विभाग, युवा कल्याण, दुग्ध विकास, महिला एवं बाल विकास विभाग, षिक्षा विभाग, चिकित्सा षिक्षा विभाग, दिव्यांग जन सष्क्तीकरण विभाग/समाज कल्याण विभाग, सूचना विभाग, सभी स्तरो पर विभिन्न विभागों से नियमित संपर्क एवं समन्वय स्थापित कर विभागों द्वारा की जा रही कार्यवाही तथा गतिविधियों के संबध में व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाये।

बैठक में जिला विकास अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, डी. सी. एन. आ. एल. एम., जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल सिंह, जिला कृषि अधिकारी सी. पी. सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजीव सिंह, डी. आई. ओ. एस. डा. सौरभ चतुर्वेदी, डा. संदीप पाटिल, एस. एम. ओ., समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, तथा समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों की उपस्थित रही।

Leave a Reply