दवा विक्रेता समिति ने बाँटा कंबल, कहा- अभी और बाटेंगे
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। दवा विक्रेता समिति सिद्धार्थनगर के तत्वाधान में विकास खण्ड नौगढ़ (सदर) क्षेत्र के बभनी गाँव में घने कोहरे और गलन भरी ठंडी के मद्देंजर जरूरत मंदो के बीच रविवार को कंबल वितरित किया गया। समिति के लोगों का कहना है कि अभी और कई गाँवो में हमलोग कंबल वितरित करेंगे।
दवा विक्रेता संघ के जिलाध्यक्ष मो. जमील सिद्दीकी ने कंबल वितरित करने के पश्चात बताया कि दवा विक्रेता संघ भीषण ठंड में हम और हमारा संगठन जरूरत मंदो की मदद के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि अभी हम लोग और कई गाँवो में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित करेंगे।
इस दौरान समिति के बस्ती मंडल के संगठन मंत्री कमलेश दुबे, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंदशेखर पांडेय, जिला महामंत्री मनोज जयसवाल, कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण कसौधन, संगठन मंत्री उमेश तिवारी, जितेंद्र मिश्रा, संजय अग्रहरी और अन्य दवा विक्रेता समिति के लोग उपस्थित रहे।