मौत खींच कर पानी भरे गड्ढे की तरफ ले गई दिनेश को, दोस्त भी मरणासन्न

August 27, 2024 7:49 PM0 commentsViews: 1682
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। तेज़ रफ़्तार कार के अचानक पानी भरे गड्ढे (खाई) में गिर जाने से एक युवक की मौत हो गई तथा उसका साथी घायल हो गया। घटना सदर थाना में बनकसिया मोड पर मंगलवार अपरान्ह 3 बजे घटी। मृतक युवक का नाम दिनेश कनोजिया है। उंसके पिता मायाराम प्रशासनिक अधिकारी है और ज़िला मुख्यालय के पिठनी मुहल्ले में निवास करते है। इस घटना से मुहल्ले में शोक छा गया है।

प्राप्त विवरण के अनुसार 34 वर्षीय दिनेश कनौजिया पुत्र मायाराम कनोजिया अपने एक मित्र संजय कुमार मिश्र के साथ मुख्यालय से 8 किमी दूर सोहंस बाजार गया हुआ था, वापसी में वे दोनों ग्राम बनकसिया के पास पहुचे थे कि गांव के पास मोड़ पर उनकी कार अनियंत्रित होकर बगल की खाई में गिर कर पलट गई। बरसात का मौसम होने के कारण खाई पानी से लबालब भारी हुई थी।

ग्रमीणों के मुताबिक जब तक दिनेश को कार से निकालते, उसका दम घुट चुका था सौर उसकी मौत हो चुकी थी। जबकि उंसके घायल दोस्त संजय को ग्रामीणों ने तत्काल पानी मे डूबी गाड़ी से निकाला, वह भी चोट लगने व दम घुटने से मरणासन्न था। उसे फौरन जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से उसकी हालत गंभीर देख कर मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया है। संजय मुख्यालय के मधुकरपुर का निवासी है।

बता दे कि मृतक डुमरियागंज तहसील के दिवलीडीहा गांव का निवासी था, उंसके पिता मायाराम कनोजिया वर्तमान में कुशीनगर ज़िले में प्रशाशनिक अधिकारी हैं। उनका परिवार वर्तमान में जिला मुख्यालय पर रह रहा था। समाचार लिखे जाने तक मुकामी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि मृतक दिनेश की कुछ फिन पहले शादी हुई थी। दिनेश के बच्चे नही थे।

इस घटना से उसकी पत्नी की हालत काफी दर्दनाक हो गई है।
आश्चर्य की बात है की जिस मोड पर दिनेश की कार असंतुलित हुई, उस जगह कोई ट्रेफिक भी नही रहता। खाई भी सड़क से सटी नही है। फिर भी हादसा हो गया। ग्रामीण कहते है की बेचारे दिनेश को वहां मौत खींच कर ले गई, जबकि वहाँ जोखिम जैसे हालात बिलकुल नहीं हैं।

Leave a Reply