ट्रैक्टर से बालक की मौतः घर को आग लग गई घर के चिराग से

November 24, 2015 8:01 AM1 commentViews: 309
Share news

नजीर मलिक

Ttractor

ढेबरुआ थाने के कठेला गर्बी गांव में दस साल के बालक की अपने ही ट्रैक्टर से दब कर मौत हो गई। इस घटना से गांव में शोक का माहौल है।
कठेला गर्बी गांव के टोला पटना में भुर्रे यादव का अपना ट्रैक्टर था जिसे वह भाड़े पर चलाता था।

सुबह के वक्त उसने ट्रैक्टर को गांव के बास बंधे पर खड़ा कर रखा था। ढलान के कारण उसने ट्रैक्टर को गियर में डाल रखा था। अक्सर वह अपना अपना ट्रैक्टर बंधे पर खडा करता था।

बताया जाता है कि भुर्रे का दस साल का भाई अंश यादव खेलते हुए ट्रैक्टर पर जा बैठा। अचानक उसके हाथ गियर लीवर पर गये, जिससे गियर न्यूट्रल हो गया। और ट्रैक्टर हिचकोले लेता हुआ लुढ़क कर नीचे की तरफ पलट गया।

ट्रैक्टर पलटने के दौरान अंश उसके नीचे दब गया। जब तक लोग उसे नीचे से निकालते, उसकी मौत हो गई। इसे कहते हैं अपने ही चिराग से अपना घर जल जाना।
पुलिस ने पंचनामा कर लाश को परिजनों को सौंप दिया है। दस वर्ष के अंश की मौत से गांव में सदमें का माहौल है। अंश के पिता देवनाथ की हाल में ही मौत हो गई थी। इस दोहरी घटना से गांव में लोग व्यथित हैं।

1 Comment

Leave a Reply